Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस तुनिषा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' के लीड एक्टर शीजान खान को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही हैं. इसी बीच शीजान खान के वकील ने एक्टर की जमानत के लिए याचिका दर्ज की थी जिसपर वसई कोर्ट में सुनवाई हुई. शीजान खान के वकील ने अपना पक्ष रखा लेकिन तुनिषा के वकील और सरकारी पक्ष ने समय मांगा. इस केस की सुनवाई 11 जनवरी तक अदालत ने टाल दी है.

तुनिषा की 24 दिसंबर को कथित तौर पर शीज़ान के साथ संबंध टूटने के एक 15 दिन बाद सेट पर खुदकुशी कर ली थी. उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान खान को 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. तब से शीजान न्यायिक हिरासत में हैं.

इस बीच तुनिषा की मां वनीता शर्मा ने शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि शीजान जानबूझकर तुनिषा को दूर के हॉस्पिटल में लेकर गया था जबकि सेट से 5 मिनट की दूरी पर ही हॉस्पिटल्स थे.

ये भी पढ़ें - मोनालिसा की हुई एज-शेमिंग, बिकिनी में फोटो शेयर करने पर हुईं ट्रोल