Kamya Punjabi Video: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने हाल ही में उस वक्त सुर्खियां बटोरीं, जब उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) में देखा गया था. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका और उनके ससुर का बॉन्ड बेहद क्यूट लग रहा है. ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.


काम्या पंजाबी का वीडियो


काम्या पंजाबी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में काम्या पंजाबी के ससुर उन्हें दिल्ली की ठंडी से बचाने के लिए स्कार्फ पहनाते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस विंटर आउटफिट के साथ ससुर के द्वारा पहनाए गए स्कार्फ को लेकर काफी खुश और एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “जब आपके ससुर दिल्ली की सर्दी से डील करना सिखाते हैं.” लोगों का उनका बॉन्ड काफी पसंद आ रहा है. यहां तक कि लोग काव्या को लकी भी बता रहे हैं. 






काम्या पंजाबी के पति हैं दिल्ली के बिजनेसमैन


काम्या पंजाबी ने दिल्ली के बिजनेसमैन शलभ दांग (Kamya Punjabi Husband) से दूसरी शादी की है. शलभ की भी काम्या से दूसरी शादी है. काम्या को जहां पहले पति से एक बेटी है, वहीं शलभ को पहली पत्नी से एक बेटा है. एक्ट्रेस ने साल 2020 में शलभ से शादी की थी. भले ही एक्ट्रेस काम के सिलसिले में मुंबई में रहती हैं, लेकिन वह अक्सर अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए दिल्ली आती रहती हैं और उनके ससुर के साथ उनका ये वीडियो साफ जाहिर करता है कि वह अपने ससुराल वालों से अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.






काम्या पंजाबी ने की थी पैदल यात्रा


हाल ही में, काम्या पंजाबी को राहुल गांधी के साथ पैदल यात्रा करते देखा गया था. इसकी वजह बताते हुए काम्या ने कहा था कि बहुत से लोग इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन लोग डरते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी हर किसी से बात करते हैं और उन्हें अपना मानते हैं. साथ ही उन्होंने खुद को निडर भी बताया.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: फिर ‘बिग बॉस’ से OUT होंगे Abdu Rozik? सोशल मीडिया पर एविक्शन को लेकर ये है चर्चा