Tunisha Sharma Mother On Sheezan Khan In KKK 13: ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ फेम एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) को लेकर चर्चाएं हैं कि जल्द ही वह ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) में दिखाई देंगे. तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma Suicide Case) में आरोपी शीजान को मार्च में ही जमानत मिली थी. रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो की शूटिंग के लिए शीजान खान ने इंटरनेशनल ट्रेवलिंग के लिए कोर्ट से परमीशन मांगी थी, जो उन्हें मिल गई. अब इस पर तुनिषा की मां वनीता सिंह (Tunisha Sharma Mother) ने रिएक्ट किया है.


शीजान के KKK 13 में पार्ट लेने पर बोलीं तुनिषा की मां
शीजान खान को बीते दिन ही महाराष्ट्र की वसई कोर्ट ने पासपोर्ट वापस मिल गया और उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के लिए ट्रैवलिंग करने की इजाजत भी दे दी गई. इस बीच तुनिषा शर्मा की मां वनीता सिंह ने ANI के साथ बातचीत में इसका विरोध किया है. वनीता सिंह ने कहा, “मैंने सुना कि शीजान को खतरों के खिलाड़ी समेत रियलिटी शोज ऑफर हुए हैं.”


तुनिषा की मां ने आगे कहा, “आईपीसी की धारा 306 के तहत एक गंभीर अपराध के लिए विचाराधीन कैदी और जिसके खिलाफ पुलिस ने 524 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, उसे मौका देकर ये चैनल (कलर्स) समाज को क्या संदेश देना चाहती हैं.हमारे बच्चे और महत्वाकांक्षी एक्टर्स को यही लगेगा कि अपराध करने के बाद इन रियलिटी शो के जरिए बच जाना सबसे आसान तरीका है.”


ढाई महीने बाद जेल से रिहा हुए थे शीजान
24 दिसंबर 2022 को तुनिषा शर्मा ने अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. एक्ट्रेस की मां  ने शीजान खान के खिलाफ केस दर्ज कराया था और एक्टर पर चीटिंग करने और बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने  जैसे आरोप लगाये थे. इसके बाद शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था. करीब ढाई महीने जेल में रहने के बाद 5 मार्च 2023 को उन्हें 1 लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत मिली  थी, साथ ही उन्हें अपना पासपोर्ट भी जमा करना पड़ा था. पिछले महीने ही शीजान ने पासपोर्ट वापस लेने और शो के लिए विदेश में ट्रेवलिंग की परमीशन के लिए याचिका दायर की थी.


यह भी पढ़ें- श्वेता तिवारी की दूसरी प्रेग्नेंसी पर शॉक हो गई थीं Palak Tiwari? 'किसी का भाई किसी की जान' एक्ट्रेस का मां को लेकर ऐसा था रिएक्शन