लॉकडाउन के बाद अन्य चैनलों ने अपने पुराने शो का प्रसारण शुरू कर दिया. इस दौरान जैसे ही पुराने शो टेलीकास्ट हुए इन शो की टीआरपी अचानक बदल बदल गई. टीआरपी लिस्ट में पुराने शो हावी हो रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस हफ्ते किस शो ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है.


श्री कृष्णा
पिछले कुछ हफ्तों से दूरदर्शन के 'श्रीकृष्णा' ने पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है. इस हफ्ते भी, यह पौराणिक शो पहले स्थान पर है. इस हफ्ते टीआरपी चार्ट में 4.3 अंक मिले हैं.


महाभारत
शहीर शेख स्टारर स्टार प्लस पर दिखाया जाने वाले वाला शो 'महाभारत' इस हफ्ते नंबर दो पर है. इस हफ्ते भी, लोगों ने इस शो पर अपार प्यार किया है.


रामायण
दूरदर्शन के बाद अब रामानंद सागर की 'रामायण' को स्टार प्लस पर प्रसारित किया जा रहा है और अब भी लोग इस शो को बहुत जोर-शोर से देख रहे हैं. इस सप्ताह शो को 2.3 अंक मिले.


बाबा ऐसो वर ढूंढ़ो
जूही असलम और विक्रांस मेस्सी स्टारर 'बाबा ऐसो वर ढूंढ़ो' को इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में चौथा नंबर मिला है.


देवों के देव महादेव
मोहित रैना स्टारर शो 'देवों के देव महादेव' को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस बार शो ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है.


यहां पढ़ें

...जब 'रावण' ने 'लक्ष्मण' के साथ किया बेटे जैसा व्यवहार, जानें पूरी बात


अभिनव कश्यप के इल्जामों के खिलाफ सलमान खान के पक्ष में आई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी संस्था FWICE