मुम्बई: सलमान खान स्टारर 'दबंग' और बाद में 'बेशरम' जैसी फिल्म निर्देशित कर चुके निर्देशक अभिनव कश्यप ने सलमान, भाई अरबाज और सोहेल और उनके पिता सलीम खान को अपने करियर को बर्बाद करने का इल्जाम हाल ही में लगाया था. ऐसे में अब इंडस्ट्री से जुड़ी संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने अभिनव के इल्जामों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सलमान खान का समर्थन किया है.


FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, "अगर अभिनव कश्यप को सलमान खान या फिर उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ किसी तरह से कोई शिकायत थी तो उन्हें पहले निर्देशकों की संस्था इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) में अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी, न कि इस तरह से खुलेआम उनपर आरोप लगाये जाने चाहिए थे. आखिर इतने साल बीत जाने के बाद भी अभिनव ने कोई शिकायत क्यों दर्ज नहीं कराई?"


अशोक दुबे ने कहा, "IFTDA निर्देशकों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करती है और ऐसे में FWICE भी अभिनव कश्यप की शिकायत पर गौर करती. मगर अभिनव ने ऐसा न कर सलमान खान और उनके परिवार को निशाने पर ले लिया है, जो कि गलत है."



अशोक दुबे का कहना है कि अभिनव ने जिस तरह से सलमान खान पर सनसीखेज इल्जाम लगाये हैं, वो पहली नजर में पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद नजर आते हैं. अशोक दुबे ने सलमान खान का बचाव करते हुए कहा कि सलमान ने लॉकडाउन के दौरान FWICE के 23,000 मजदूरों व तकनीशियनों के खातों में करोड़ों रुपये ट्रांसफर कर उनकी मदद की थी, जिससे उनकी दरियादिली का पता चलता है.


बता दें कि अभिनव कश्यप के इन इल्जामों के चलते सोहेल खान पहले ही अभिनव कश्यप के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर चुके हैं, जिसकी पुष्टि खुद अरबाज खान ने एबीपी न्यूज़ से की थी. अरबाज ने एबीपी न्यूज़ से कहा था अभिनव के तमाम आरोप सलमान और उनके परिवार के बदनाम करने की कोशिश के अलावा कुछ नहीं हैं और यही वजह हैं उनके परिवार को अभिनव के खिलाफ कानूनी रास्ता अख्तियार करना पड़ा है. उधर, एबीपी न्यूज़ ने इस मसले पर अभिनव से भी संपर्क करने की कोशिश की थी,‌ मगर उन्होंने इसपर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था.


उल्लेखनीय है कि अभिनव कश्यप ने हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि उन्होंने 'दबंग 2' को इसीलिए डायरेक्ट करने से मना कर दिया था कि क्योंकि अरबाज खान और सोहेल खान अपने परिवार के सहयोग से उनके करियर को नियंत्रित करना चाहते थे... 'दबंग 2' के लिए मना करने के बाद खान भाईयों ने उनके दो फिल्म प्रोजेक्ट्स में अडंगा लगाया था और ऐसे में रिलायंस की मदद से वे 'बेशरम' बनाने व रिलीज करने‌ में कामयाब हो पाए थे... 'बेशरम' की रिलीज से पहले भी एक नकारात्मक अभियान चलाया गया था. अभिनव का कहना है कि इसके कई सालों बाद तक उनके करियर को बर्बाद करने की कोशिशें होती रहीं, उन्हें मौत की और परिवार की महिला सदस्यों को रेप धमकियां भी मिलती रहीं.


अभिनव कश्यप ने लिखा कि 10 साल बाद उन्हें इस बाद आखिरकार अच्छी तरह से एहसास हो गया है कि आखिर उनके दुश्मन कौन हैं और वो हैं सलीम खान, सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान. ऐसे और भी सनसनीखेज और गंभीर आरोप अभिनव ने सलमान और उनके परिवार पर लगाये हैं.


यहां पढ़ें


'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' को लेकर बोले अभय देओल- अवॉर्ड शोज में फरहान और मुझे किया गया नजरअंदाज


दिलीप कुमार का थ्रोबैक वीडियो धर्मेंद्र ने किया शेयर, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल