Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Bapuji Amit Bhatt Salary: कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कई सालों से अपने फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो का हर किरदार लोगों के दिल के बहुत पास है. अगर जेठालाल अपनी पत्नी दया को मिस करता है तो देश की जनता भी दयाबेन को मिस करती है. अगर भिड़े को पैसों की दिक्कत होती है तो जनता परेशानी में आ जाती है. हर कैरेक्टर के लिए फैंस के मन में एक खास जगह है. लेकिन शो में बापूजी यानी चंपकलाल गड़ा का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट लोगों के काफी करीब हैं. शो में उनकी कॉमेडी दर्शकों को खूब हंसाती है, तो वहीं, उनकी दी गई सीख फैंस का मन मोह लेती है. अमित भट्ट इस धारावाहिक से शुरुआत से ही जुड़े हैं.
भिड़े के बराबर बापूजी की सैलरी
आपको जानकर हैरानी होगी कि शो में अमित भट्ट (Amit Bhatt) भले ही एक बुजुर्ग का किरदार निभा रहे हैं लेकिन उनकी उम्र केवल 48 साल हैं. जब वे सिर्फ 36 साल के थे तो उन्हें 'बापूजी' का रोल मिला था. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के तमाम कलाकारों को बेहद ही अच्छी सैलरी मिलती है. हालांकि, कहा जाता है कि जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. लेकिन उनके बापूजी की सैलरी भी किसी से कम नहीं है और उतनी ही सैलरी शो में शो में ‘आत्मराम तुकाराम भिड़े’ का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवादकर की भी है.
बिना ऑडिशन ही चुना गया
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक मंदार चंदवादकर को एक एपिसोड के करीब 80 हजार रुपए मिलते हैं. तो वहीं, चंपकलाल गड़ा यानी अमित भट्ट की बात करें, तो एक्टर को 70 से 80 हजार रुपए हर एपिसोड के मिलते हैं. जोकि मंदार चंदवादकर के बराबर हैं. आपका बता दें कि शो में ‘बापूजी’ का किरदार निभाने के लिए उन्होंने कोई ऑडिशन नहीं दिया था. दिलीप जोशी ने ही अमित भट्ट का रेफरेंस दिया था और फिर एक मुलाकात में ही असित मोदी ने अमित भट्ट को फाइनल कर लिया था.
यह भी पढ़ें- Uorfi Javed: उर्फी का बदन ढकने आ रही थी ये लड़की, तभी गुस्से में एक्ट्रेस ने किया ऐसा इशारा