TMKOC Tarak Mehta Aka Sacchin Shrof Wedding: टीवी के फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta Ka Oooltah Chashmah) के नये 'तारक' जल्द ही शादी रचाने जा रहे हैं. शो में पिछले साल 2022 में टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ ने तारक मेहता के रूप में एंट्री ली थी.अब खबर है कि, सचिन श्रॉफ 25 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हाालंकि, फैंस के दिल में अपने फेवरेट तारक मेहता की होने वाली दुल्हन के बारे में जानने को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई है. 


एक बेटी के पिता है सचिन श्रॉफ
सचिन श्रॉफ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बात करते नजर नहीं आते हैं. फिलहाल, एक्टर अपनी जिंदगी में प्यार और शादी को एक और मौका देने के लिए तैयार हैं. इससे पहले सचिन श्रॉफ ने टीवी एक्ट्रेस जूही परमार के साथ शादी रचाई थी लेकिन ये रिश्ता खास नहीं चल सका. शादी के नौ साल बाद जनवरी 2018 में दोनों अलग हो गए थे. कपल की एक 10 साल की बेटी समायरा है.






कौन होगी 'तारक' की नई दुल्हनियां
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर 25 फरवरी को मुंबई में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. सचिन अपनी एक फैमिली फ्रेंड से शादी करेंगे जिनकी पहचान छुपाई जा रही है क्योंकि परिवार दुल्हन के विषय में ज्यादा बात नहीं करना चाहता है. 


अरेंज मैरिज करेंगे सचिन श्रॉफ
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, "होने वाली दुल्हन इंडस्ट्री से नहीं है. वह एक इवेंट मैनेजर और इंटीरियर डिजाइनर हैं. बताया जा रहा है, सचिन की होने वाली दुल्हन कई सालों तक सचिन की बहन की दोस्त रही हैं. परिवार के सुझाव पर एक्टर ने बहन की दोस्त के साथ घर बसाने पर विचार किया और शादी के लिए हामी भर दी. 






वर्क फ्रंट की बात करें तो सचिन टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेहतरीन परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. एक्टर प्रकाश झा के 'आश्रम' का हिस्सा रहे हैं और उन्हें में सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'डबल एक्सएल' में भी देखा गया था. इसके अलावा टीवी पर एक्टर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में भी नजर आ रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- Ali Baba में शीजान को रिप्लेस करने वाले Abhishek Nigam ने तुनिषा शर्मा पर तोड़ी चुप्पी, बताया- सुसाइड के बाद सेट पर अब कैसा है माहौल