Abhishek Nigam On Tunisha Sharma: टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान एक काबुल’ (Ali Baba: Dastan E Kabul) के सेट पर टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड के बाद इसका नया सीजन शुरू किया गया. नए सीजन का नाम ‘अली बाबा: एक अंदाज अनदेखा चैप्टर 2’ (Ali Baba: Ek Andaaz Anokha Chapter 2) है. इस नए चैप्टर में टीवी एक्टर अभिषेक निगम (Abhishek Nigam) ने अली बाबा बने और मानुल चुडासमा (Manul Chudasama) शहजादी मरियम का किरदार निभा रही हैं, जो तुनिषा निभाया करती थीं.


‘अली बाबा’ पर बोले अभिषेक निगम


हाल ही में, पहली बार अभिषेक निगम ने शो और तुनिषा शर्मा को लेकर बात की है. उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि घटना के बाद कहानी को एकदम से बदला नहीं गया, बल्कि इसमें कुछ नए टर्न्स लाए गए हैं. अभिषेक ने मिड-डे संग बातचीत में कहा, “मुझे एक नई पहचान, विशेषता और लक्ष्य दिया गया है. हम कहानी से बिल्कुल भी डिसकनेक्ट नहीं हुए हैं. रोड सेम है, लेकिन एक नया टर्न लिया गया है.”


तुनिषा शर्मा पर क्या बोले अभिषेक


अभिषेक निगम ने दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के बारे में भी बताया कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद तो करते हैं, लेकिन माहौल पॉजिटिव है. एक्टर ने कहा, “ऐसा नहीं है कि मैं उसे जानता नहीं था. हम उसे अपने दिल में याद रखते हैं, लेकिन सेट पर हम पॉजिटिव माइंड सेट रखने की कोशिश करते हैं. जहां तक मैं कह सकता हूं कि सेट पर माहौल बहुत पॉजिटिव है. कास्ट और क्रू बहुत मेहनत करते हैं.”






तुनिषा ने कर लिया था सुसाइड


‘अली बाबा’ में अभिषेक और मानुल से पहले तुनिषा शर्मा और शीजान खान लीड रोल प्ले कर रहे थे. हालांकि, 24 दिसंबर 2022 को 20 साल की तुनिषा ने सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को अरेस्ट कर लिया गया था, जो अभी न्यायिक हिरासत में हैं. एक्ट्रेस की मां ने शीजान पर चीटिंग और मेनुपुलेट करने का भी आरोप लगाया था.






यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant ने फातिमा बनकर पढ़ी नमाज, लोगों ने दिए ऐसे ताने फिर कर दिया ऐसा काम