दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक दर्शकों को पसंद आते थे. दूरदर्शन एकमात्र ऐसा चैनल था जिसने बच्चों और बूढ़ों की पसंद का भी ख्याल रखा. दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले हर धारावाहिक के पीछे कोई न कोई उद्देश्य जरूर होता था. दूरदर्शन पर डिटेक्टिव धारावाहिकों ने बहुत से लोगों का मनोरंजन किया. इन कार्यक्रमों की शुरुआत 80 के दशक से हुई थी, जिन्हें हर पीढ़ी और हर तबके के लोगों ने देखा था.


ब्योमकेश बख्शी
ब्योमकेश बख्शी को शर्लक होम्स का भारतीय संस्करण माना जाता था. इस धारावाहिक की शुरुआत 1993 में हुई थी. इसका निर्देशन बासु चटर्जी ने किया था. मुख्य भूमिका में अभिनेता रजित कपूर और केके रैना थे. लोग अब भी याद करते हैं कि कैसे ब्योमकेश बख्शी ने बड़े ही आश्चर्यजनक तरीके से मामले को सुलझाया.


करमचंद
करमचंद 80 के दशक का मशहूर टीवी सीरियल है. 1985 में निर्मित इस धारावाहिक को भारत का पहला जासूसी धारावाहिक भी कहा जा सकता है. पंकज पाराशर द्वारा निर्मित धारावाहिक में पंकज कपूर और सुष्मिता मुखर्जी प्रमुख भूमिकाओं में थे. यह काफी लोकप्रिय था जिसे दूरदर्शन के सुनहरे दिनों के रूप में जाना जाता है.


सुराग
दूरदर्शन के सुपर हिट धारावाहिक 'सुराग' ने दर्शकों के बीच एक विशेष स्थान बनाया. यह शो 1999 में हर सोमवार रात 10 बजे से रात 11 बजे तक प्रसारित होता था. अभिनेता सुदेश बेरी ने CID इंस्पेक्टर भारत की भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपने किरदार को बहुत अच्छे से निभाया. कार्यक्रम में सुदेश की एंट्री से लेकर उनके बोलने के तरीके तक की तारीफ की गई. मामले की जांच करने की उनकी शैली अलग थी.


जासूस विजय
दूरदर्शन पर प्रसारित जासूस विजय को लोगों से बहुत प्यार मिला. वह खुद धारावाहिक में एचआईवी संक्रमित थे और लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया. टेलीविजन पर, अब तक जासूस विजय को जासूसी कार्यक्रमों में बहुत उच्च दर्जा दिया गया था. विजय का किरदार आदिल हुसैन ने निभाया. उनके शानदार और गंभीर अभिनय ने इस किरदार में जान डाल दी.


राजा और रैंचो
90 के दशक के इस हिट टीवी सीरियल की कहानी एक जासूस की थी, लेकिन जिस तरह से रैंचो नाम के बंदर ने जासूस को मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में मदद की वो हैरान करने वाला था. राजा और रैंचो के बीच ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को इस धारावाहिक में काफी पसंद किया गया था, इस धारावाहिक में राजा का किरदार वेद थापर ने निभाया था.


यह भी पढ़ेंः

VIDEO: बच्चों संग फार्म घूमने पहुंचे जेनेलिया और रितेश देशमुख, एक्ट्रेस ने बताई ये खास वजह


बॉलीवुड से बाहरी लोगों को दूर करने के षड्यंत्र पर गीतकार मनोज मुंतशिर ने कही ये बात, ट्वीट हो रहा वायरल