नई दिल्लीः कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद 'Naagin 4' के बंद होने से निया शर्मा के फैंस काफी निराश दिख रहे थे. वहीं अब खबर आ रही है कि निय़ा शर्मा को 'खतरों के खिलाड़ी रीलोडेड' में देखा जा सकता है. जिससे सोशल मीडिया पर उनके फैंस में खुशी की लहर देखने को मिल रही है.


दरअसल 'नागिन 4' खत्म होने के बाद निया शर्मा एक नए रियलिटी शो में नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही इस शो का नाम 'खतरों के खिलाड़ी रीलोडेड' रखा गया है. वहीं मिल रही खबरों के अनुसार 'खतरों के खिलाड़ी रीलोडेड' के मेकर्स 'खतरों के खिलाड़ी 10' के बाद इस रियलिटी शो को लाने जा रहे हैं. टीवी स्टार्स खतरों के खिलाड़ी की तरह ही इस रियलिटी शो में खतरनाक स्टंट करते नजर आने वाले हैं.


खबरों के मुताबिक निया शर्मा के अलावा, सिद्धार्थ शुक्ला, करिश्मा तन्ना, रश्मि देसाई और करण वाही जैसे सितारों को इस शो का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया है. इस बीच, निया शर्मा के नाम की पुष्टि हो गई है. यहां मजेदार बात यह है कि, निया शर्मा खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में दिखाई दी हैं. इसके अलावा, इस सीजन में निया शर्मा के साथ हिना खान, करण वाही, लोपामुद्रा राउत, रवि दुबे और शांतनु माहेश्वरी जैसे सितारों को भी खतरों का सामना करना पड़ रहा था.


बता दें कि इस शो के मेकर्स थाईलैंड में शो की शूटिंग करना चाहते थे, लेकिन कोरोना वायरस की महामारी के कारण अब ऐसा नहीं हो पाएगा. ऐसे में शो के मेकर्स मुंबई में फिल्मसिटी में 'खतरों के खिलाड़ी रीलोडेड' का सेट लगाने की तैयारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि निया शर्मा की 'नागिन 4' का सफर ज्यादा समय तक नहीं चल सका.


वहीं, कोरोना वायरस के प्रकोप से होने वाली मंदी के कारण एकता कपूर ने 'नागिन 4' को बंद करने की घोषणा की है. माना जा रहा है कि निया शर्मा की फीस और बाकी टीम की भारी फीस के कारण यह कदम उठाया गया है.


यह भी पढ़ेंः


VIDEO: बच्चों संग फार्म घूमने पहुंचे जेनेलिया और रितेश देशमुख, एक्ट्रेस ने बताई ये खास वजह


बॉलीवुड से बाहरी लोगों को दूर करने के षड्यंत्र पर गीतकार मनोज मुंतशिर ने कही ये बात, ट्वीट हो रहा वायरल