हमेशा विवादों में रहने वाली उर्फी जावेद इन दिनों करण जौहर के शो द ट्रेटर्स को लेकर चर्चा बटोर रही हैं. इसी बीच उर्फी का एक थ्रोबैक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.एक इंटव्यू में उर्फी ने कहा था कि उन्होंने दो साल से ब्रा नहीं पहनी है.
एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया था. उर्फी ने बताया था कि जब वो बड़ी हो रहती थीं तो उनकी मां ही उन्हें लिंजरी खरीदकर देती थी. उर्फी ने ये भी कहा कि वो स्पोर्ट ब्रा के बारे में भी नहीं जानती थीं कि ये क्या होता है. उर्फी ने कहा कि लखनऊ के मॉल में ये कल्चर काफी देरी से आया और उनकी मां को ब्रा खरीदने में बहुत ज्यादा शर्म आती थी.
ब्रा साइज पर उर्फी ने रखी राय
उर्फी ने इस दौरान ये भी बताया कि ब्रा का सही साइज होना कितना मायने रखता है. एक्ट्रेस कहती हैं कि कम्फर्ट के लिए ये बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है, वरना आप हर वक्त अनकमेफर्टेबल ही महसूस करेंगे. उर्फी ने कहा कि उस दौरान दिमाग में ये भी रहता है कि कहीं कुछ दिख तो नहीं रहा है.
नहीं पहनती ब्रा
एक्ट्रेस ने कहा कि मैं तो ब्रा पहनती ही नहीं हूं, दो साल पहले से ही इसे पहनना बंद कर दिया. क्योंकि ये बहुत ज्यादा अनकम्फर्टेबल होता है.अपने एक शो में उर्फी ने ये कहकर हंगामा मचा दिया था कि वो पिछले तीन साल से इंटीमेट नहीं हुईं. एक्ट्रेस ने कहा था कि पिछले तीन सालों में उन्होंने किसी लड़के को किस तक नहीं किया.
देती हैं बेबाक बयान
इतना ही नहीं बल्कि किसी लड़के से रोमांटिक होकर बात तक नहीं की. ये कोई पहला मौका नहीं है जब उर्फी ने ऐसा कोई बयान दिया हो. उर्फी अक्सर अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चा में रहती हैं और कभी-कभी तो बहुत ही ज्यादा ट्रोल भी होती हैं.
ये भी पढ़ें:-‘आपको एक बार भी खांसी नहीं आई', अनुपम खेर ने नाम लिए बिना अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज