Anupam Kher Took A Dig At Arvind Kejriwal: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर शनिवार को एक इवेंट आयोजित किया गया. इस दौरान बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का इंटरव्यू लेते नजर आए. इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने बिना नाम लिए दिल्ली के पिछले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कुख्यात खांसी का जिक्र किया और उनपर तंज कसा.

अनुपम खेर ने कहा- 'मैं ये कहे बिना नहीं रह सकता. मैंने अभी-अभी आपको विस्तार से बोलते हुए देखा और आपको एक बार भी खांसी नहीं आई.' एक्टर की ये लाइन सुनते ही दर्शक तालियां बजाने लगे और सीएम गुप्ता हंस पड़ीं. अनुपम खेर ने कहा कि उन्होंने खांसी का जिक्र किया, क्योंकि पिछले कुछ सालों में दिल्ली के लोग इसके आदी हो गए हैं.

'न तो आपको खांसी आई है और न ही 2000 दर्शकों में...'अनुपम खेर ने कहा- 'मुझे अफसोस है कि मैं इस मुद्दे को उठाने से खुद को रोक नहीं सका. न तो आपको खांसी आई है और न ही 2,000 दर्शकों में से किसी को खांसी आई है. ये अपने आप में एक बड़ी अचीवमेंट है कि हम दिल्ली में किसी को भी खांसी करते नहीं देख रहे हैं.' इस पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने जवाब दिया- 'जहां तक ​​दिल्ली का सवाल है, हम उसका ख्याल रखेंगे, लेकिन मुझे पंजाब की ज्यादा चिंता है.'

मुख्यमंत्री की ये टिप्पणी पंजाब में सत्तारूढ़ आप के शासन की नाकामियों को छिपाने के लिए आप नेताओं के “झूठ” और “खांसी” की रणनीति के संभावित इस्तेमाल की ओर इशारा करती है.

रेखा गुप्ता ने सुनाई 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कवितामुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आगे 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भी बात की. उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' आतंकियों के खिलाफ हमारी जीत है. ये नया भारत है, जो अब आतंकियों की हरकतें बर्दाश्त नहीं करेगा. अब हर जवाब सटीक होगा, और हर वार निर्णायक होगा. मुख्यमंत्री ने इस दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर एक कविता भी सुनाई.

कविता थी- 'चुप्पी में, मैं धैर्य हूं, चुनौती में, मैं शौर्य हूं, मैं हूं सिंदूर. मैं आतंकियों का वध हूं, मैं हौसलों की सरहद हूं. मैं जीवनदात्री, मैं संहार की साक्षी, मैं हूं सिंदूर. मुझे निर्बल जानकर जिसने गोली चलाई थी, उन शत्रु पर मैं कड़ा प्रहार हूं. हर बेटी-बहु का उपहार हूं. मैं भारत का कल और आज हूं, मैं हिंदुस्तान की लाज हूं मैं सिंदूर हूं.'

सत्ता से बाहर रहकर बीजेपी ने क्या किया?अनुपम खेर ने रेखा गुप्ता से आगे पूछा-' मैं जानना चाहता हूं कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार आने से पहले बीते 10 साल आपने दिल्ली में कैसे गुजारे?' इस पर रेखा गुप्ता ने कहा- 'जब हमने देखा कि दिल्ली के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है, जब हर दिन भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है, जब हर गली में शराब की दुकानें खुल रही हैं. हम उस संघर्ष के बीच में थे. कभी सचिवालय पर प्रदर्शन करते थे कभी केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन कर रहे थे. पिछले चुनावों में जब हम कुछ अंतर से हार जाते थे तो हम जनता के बीच रहते थे.'

दिल्ली की सीएम ने आगे कहा- '10 सालों में हमने जनप्रतिनिधि के तौर पर काम किया. कुल मिलाकर इन 10 सालों में दिल्ली पिछड़ गई, लेकिन जहां भी हम चीजों को सही कर सकते थे, हम लोगों के बीच रहे और उनके लिए काम किया. एक्टर ने फिर पूछा- 'दिल्ली की जनता आप पर विश्वास क्यों करें?' इसके जवाब में रेखा गुप्ता ने कहा- 'रामलीला मैदान से एक आंदोलन शुरू हुआ तब हजारों लाखों लोग जुड़े. सभी ने उस समूह का साथ दिया, जिससे देश में कुछ बेहतर हो.'