उर्फी जावेद अपनी एक्टिंग नहीं बल्कि अतरंगी आउटफिट को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. हालांकि, उर्फी ने जो भी नेम और फेम कमाया है, उसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है. अपनी पहचान बनाने के लिए उर्फी ने काफी मुश्किलों का सामना भी किया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि ऑडिशन के दौरान आखिर कैसे उनके साथ धोखा किया गया था.उर्फी ने बताया कि उन्हें एक डायरेक्टर ने अकेले में बुलाया था और वो काम के चक्कर में उस शख्स से मिलने भी चली गईं.
कमरे में नहीं दिखा कैमरा
उस शख्स ने उर्फी से कहा कि तुम मान लो मैं तुम्हारा लवर हूं और तुम्हें मेरे साथ इंटीमेट सीन्स देने हैं. उर्फी ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले कमरे में चारों तरफ नजर घूमाकर कैमरे को देखा लेकिन उन्हें कैमरा कहीं नजर नहीं आया. उर्फी ने कहा कि व उस शख्स को मना नहीं कर पाईं, जबकि उन्हें ना बोलकर गाल पर एक थप्पड़ मारना था.
मकान मालकिन ने कहा वै'श्या'
उर्फी ने उस शख्स के संग इंटीमेट सीन्स शूट किए.उर्फी ने बताया कि इसकी वजह से उनकी जिंदगी में एक बार बहुत बड़ा तूफान आया. उनके मकान मालिक ने उन्हें वेश्या तक कह दिया. उर्फी ने कहा कि अब लोगों में उतनी हिम्मत नहीं है कि मुझे कुछ बोलें और अगर बोलते हैं तो मुझे फर्क नहीं पड़ता.
'द ट्रेटर्स' में आएंगी नजर
उर्फी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एडल्ट साइट पर उनकी फोटो तक लीक हो चुकी है. एक्ट्रेस तो अपने पिता पर भी गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि उनके पिता काफी टॉर्चर किया करते थे. बता दें उर्फी इन दिनों करण जौहर के शो द ट्रेटर्स को लेकर चर्चा में हैं.
ये भी पढ़ें:- रणबीर कपूर की 'रामायण' में 'भगवान शिव' की भूमिका निभाएंगे टीवी के 'महादेव'?