Kapil Sharma Talks About Salman Khan: कपिल शर्मा के शो पर इंडस्ट्री के दिग्गज लिरिसिस्ट और शायर हाजिर हुए, जहां सभी ने कपिल शर्मा के साथ मिल कर खूब मस्ती की. इस दौरान शो में अजहर इकबाल, मेहशर अफरीदी, सइय्यद कादरी, फैज अनवर, एएम तुर्राज और शब्बीर अहमद शामिल रहे. 


कपिल शर्मा ने की मस्ती


कपिल इस दौरान शब्बीर अहमद के लिए कहते नजर आए कि भाई ने सलमान खान के लिए ढेरों गाने लिखे हैं. लेकिन क्या आपको पता है इसी वजह से उनकी शादी नहीं हो रही है, क्योंकि आप उनके साथ रहते हैं हमेशा. सइय्यद कादरी के लिए कपिल कहते नजर आए कि यूथ के लिए उन्होंने गाने लिखे- होंठ तेरे, प्यासा दिल मेरा. सर इतनी प्यास आई कहां से. ऐसे में सइय्यद कादरी ने कहा- मैं राजस्थान का हूं इसलिए बहुत प्यास लगती है. इस पर कपिल ने कहा- आप भीगे ऊंठ तेरे भी लिख सकते थे.






सपना ने शब्बीर संग लगाए जमकर ठुमके


वहीं शो में अजहर इकबाल ने सामने बैठी अर्चना पूरण सिंह को आपा कहा. कपिल ने इस दौरान आपा का मतलब पूछा तो उन्होंने बताया कि आपा का मतलब-बहन. ऐसे में कपिल शर्मा अर्चना पूरण सिंह की खिल्ली उड़ाते दिखे. कपिल शो में अर्चना पूरण सिंह को छेड़ते नजर आए कि इन्होंने भी उन्हें बाजी बना लिया. वहीं कृष्णा अभिषेक ने भी शे में लिरिसिस्ट को खूब हंसाया. सपना बनकर स्टेज पर पहुंचे कृष्णा अभिषेक ने शब्बीर अहमद के साथ जमकर ठुमके लगाए.  इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया- आपका लाफ्टर का कोटा होगा पूरा,  जब सपना करेगी कवियों के साथ मजाक मस्ती.


ये भी पढ़ें: Tiku Weds Sheru की सक्सेस पार्टी में Avneet Kaur के साथ डांस फ्लोर पर खूब थिरकीं Kangana Ranaut, वीडियो वायरल