Dipika-Shoaib Son's Health Update: पावर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ पेरेंट्स बन गए हैं. 20 जून को ही एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया था, हालांकि प्री-मच्योर डिलीवरी के चलते उनका बेटा NICU में है. ऐसे में शोएब, दीपिका और उनका पूरा परिवार बच्चे को घर ले जाने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच दीपिका और शोएब ने हॉस्पिटल में ही बकरीद का त्योहार मनाया और इस मौके पर अपने फैंस के साथ एक नया व्लॉग शेयर किया.

दीपिका और शोएब पहली बार माता-पिता बने हैं और उन्होंने अपने बेटे के साथ पहला त्योहार ईद-उल-अदहा मनाया है. अपने यूट्यूब चैनल पर नया व्लॉग शेयर करते हुए शोएब ने जानकारी दी कि वे अपने शूट्स को मैनेज करते हुए अपनी वाइफ दीपिका के साथ हॉस्पिटल में रह रहे हैं. इस दौरान दीपिका ने बताया कि उनका छोटू (बेटा) तेजी से ठीक हो रहा है. उसकी डाइट बढ़ गई है और उन्हें शोएब और छोटू की बॉन्डिंग देखकर बहुत खुशी होती है.

कपल ने हॉस्पिटल में मनाई ईदअपने व्लॉग में दीपिका कहती हैं, 'छोटू को देखकर और उसे शोएब के साथ घुलते-मिलते देखकर मुझे बहुत खुशी होती है... धीरे-धीरे उसकी सेहत में सुधार हो रहा है, अब हम उसका चेहरा साफ देख सकते हैं...' बता दें कि कपल ने हॉस्पिटल में ही ईद मनाई और इस दौरान उनका पूरा परिवार उनसे मिलने अस्पताल पहुंचा. दीपिका और शोएब ने ईद के मौके पर एनआईसीयू जाकर अपने बेटे से मुलाकात की. 

बेटे को बताया सबसे बड़ी ईदीवहीं ईद पर अपनी बहू से मिलने पहुंची दीपिका की सास ने अपने बेटे शोएब से दीपिका को ईदी देने के लिए कहा. इसपर शोएब ने कहा, 'दीपिका ने इस साल मुझे हमारे छोटू के रूप में सबसे बड़ी ईदी दी, अब मैं उसे क्या दूंगा...' हालांकि शोएब ने अपनी पत्नी को ईदी के तौर पर नोज पिन्स दिए. व्लॉग में दीपिका ने बताया कि ये वही नोज पिन्स हैं जो वे खरीदने की कोशिश कर रही थीं और उनको लेबर पेन शुरू हो गया था. इसे लेकर शोएब ने कहा कि उन्हें नोज पिन्स को फ्रेम करना चाहिए क्योंकि ये उनकी जिंदगी में काफी मायने रखते हैं.

ये भी पढ़ें: Satyaprem Ki Katha: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही कार्तिक-कियारा की फिल्म, वीकेंड पर मिला 68% का जंप, तीसरे दिन हुई सबसे ज्यादा कमाई