The Kapil Sharma Show New Promo: सोनी के सुपरहिट कॉमेडी शो द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) का लेटेस्ट प्रोमो जारी हुआ है. इस बार कपिल के शो की शोभा बढ़ाने बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) आ रही हैं. तमन्ना के साथ अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) भी नजर आएंगे. इन दोनों के अलावा शो में अभिनेत्री पूनम ढिल्लन (Poonam Dhillon) और कुशा कपिला (Kusha Kapila) भी नजर आएंगी. सभी कलाकार अपनी अपकमिंग फिल्म प्लान बी  (Plan-B) के प्रोमोशन के सिलसिले में शो में शामिल होंगे. इस बीच शो के प्रोमो में कपिल 'बबली बाउंसर' के साथ कुछ ज्यादा ही फ्रैंक होते नजर आ रहे हैं. 


कपिल के इस शो में बॉलीवुड इंडस्ट्री की ये दोनों सितारे जमकर मस्ती करते दिखेंगे. शो के प्रोमो में ही इसकी झलक देखने को मिल गई है. बॉलीवुड दीवा तमन्ना ब्लैक आउटफिट में स्टेज पर एंट्री लेती नजर आ रही हैं. कपिल उनके लिए रोमांटिक गाना गाकर वेलकम करते हैं. फिर तमन्ना भी कपिल के साथ थिरकने लगती हैं. इस दौरान कपिल तमन्ना की जमकर तारीफ भी करते दिखेंगे. फिर शो के लिए दूसरे मेहमान को बुलाया जाता है जो कि रितेश देशमुख हैं, लेकिन रितेश को देखकर कपिल कोई गाना नहीं गाते और उनको कोई खास वेलकम भी नहीं देते. इस बात पर रितेश नाराजगी जाहिर करते हैं तो कपिल उनके लिए बेहद पुराना कोई दर्दभरा गीत गा देते हैं. कपिल की शरारत देख शो के दर्शक और चीफ गेस्ट अर्चना पूरन सिंह खूब ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं. 


इस बीच बातचीत में कपिल तमन्ना से मैचमेकिंग को लेकर सवाल पूछते हैं कि लड़कियां ज्यादा सोचती हैं या लड़के? इस पर तमन्ना कहती हैं कि लड़के तो कुछ सोचते ही नहीं है उन्हें कोई कनफ्यूजन नहीं होता होगा. इस पर रितेश तपाक से पूछते हैं कि फिर आपने इतना सोच कर क्या कर लिया? रितेश के जवाब को सुन तमन्ना खामोश हो जाती हैं और सभी लोग हंसने लगते हैं. बता दें कि. 'बाहुबली' एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अभी भी सिंगल हैं. 






Sony टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया है. कपिल शर्मा शो के अगले एपिसोड में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा. द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show Promo) हर शनिवार से रविवार 9.30 बजे सोनी टीवी पर आता है. इस बार शो में नए कॉमेडियन शामिल हुए हैं. कपिल की नई टीम में कीकू शारदा, सिद्धार्थ सागर, गौरव दुबे, सुमोना चक्रवर्ती दिखाई देंगे. 


यह भी पढ़ें-


हुमा कुरैशी ने फ्लर्ट करने वाले कपिल शर्मा के लिए गाया ऐसा गाना, कॉमेडियन की हो गई बोलती बंद


'तुम्हारी दो मां है..' कहकर जब Ali Asgar की बेटी को स्कूल में चिढ़ाते थे बच्‍चे, वीडियो देख रो पड़ेंगे आप