Bhuvan Bam On The Kapil Sharma Show: इस बार कपिल शर्मा के शो पर कॉमेडी का डोज सॉलिड होने वाला है. कपिल के इस एपिसोड में भुवन बाम जो आने वाले हैं. वहीं भुवन के अलावा एमसी स्टैन, हर्ष गुजराल और डॉली सिंह भी शामिल होंगे. ऐसे में ये सभी सोशल मीडिया स्टार्स खुद से जुड़े किस्से कहानियां शेयर करते दिखेंगे. इस बीच कपिल के इस एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जहां कपिल शर्मा भुवन से उनके यूट्यूब चैनल के नाम को लेकर सवाल करते दिखते हैं. वहीं कपिल ने शो के दौरान भुवन से उनके सरनेम को लेकर भी पूछा, जहां भुवन ने भी अपने सरनेम को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया. 


कपिल शर्मा ने भुवन से पूछा ये सवाल


सोनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शो का अपकमिंग प्रोमो शेयर किया गया है, जहां यू-ट्यूबर भुवन बाम,हर्ष गुजराल, डॉली सिंह और एमसी स्टैन साथ दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कपिल शर्मा भुवन से उनके नाम को लेकर सवाल करते हैं.कपिल भुवन की टांग खिंचाई करते हुए पूछते हैं- 'एक बात बताओ भुवन आपके नाम के आगे बाम पहले ही लगता था या शुरू शुरू में जो यू-ट्यूब कॉन्टेंट बनाया उसको देखकर लगा कि शायद 'बाम'की जरूरत पड़ सकती है?'


भुवन ने सुनाया मजेदार किस्सा


इस पर भुवन जवाब देते हैं- 'मैं अपनी पूरी जिंदगी इसी मजाक के साथ जिया हूं. मेरी क्लास के बच्चे मुझे झंडू बाम (zindu bam) कहते थे. मेरे बड़े भाई ने मुझे सुझाव दिया कि बस ये बोल देना कोई कुछ नहीं बोलेगा-स्कूल गया और किसी ने बोला 'और झंडू बाम..' तो मैंने कहा 'लग जाऊं?' 






बता दें, भुवन बाम ने अपने यू-ट्यूब की दुनिया में अलग तहलका मचाया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इसी प्लेटफॉर्म से की. यहां उन्होंने अपने वीडियोज से लोगों को हंसाना शुरू किया. 'बीबी की वाइन' बनाकर पोस्ट करने के बाद भुवन को जो पॉपुलैरिटी हासिल हुई उसके बाद से उनका एक्टिंग करियर शुरू हुआ. इसके बाद उन्होंने अपना एक म्यूजिक वीडियो भी लॉन्च किया. गाना 'तेरी मेरी कहानी' को भी उनकी ऑडियंस ने काफी पसंद किया. इसके बाद भुवन ने संग हूं तेरे, सफर और कई गाने लॉन्च किए. वहीं वे वेब शो ताजा खबर और रफ्ता रफ्ता में भी नजर आए.


ये भी पढ़ें : क्या Taapsee Pannu कभी Kangana Ranaut से दोबारा बात करेंगी? सवाल पर एक्ट्रेस बोलीं-'प्रॉब्लम उसे है...'