Comedian Khyali Saharan Rape Charge:  फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन ख्याली सहारण से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. दअसल जयपुर के एक होटल के कमरे में 25 साल की एक महिला से कथित तौर पर रेप करने के आरोप में कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मंगलवार को यहां मानसरोवर पुलिस थाने में कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

नौकरी दिलाने के बहाने महिला रेप का आरोपपुलिस ने जानकारी दी कि घटना सोमवार को हुई थी. जब कॉमेडियन ख्याली जो कि ‘आप’ कार्यकर्ता भी हैं, ने नौकरी दिलाने के बहाने मानसरोवर इलाके में एक होटल के कमरे में महिला के साथ कथित तौर पर "नशे की हालत" में रेप किया. मानसरोवर पुलिस थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर संदीप यादव ने कहा, "महिला की शिकायत के बाद कॉमेडियन के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है,"

इसके साथ ही पुलिस ने ये भी बताया कि श्रीगंगानगर की रहने वाली महिला एक फर्म में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती थी. करीब एक महीने पहले वह एक अन्य महिला के साथ काम के लिए मदद मांगने कॉमेडियन के संपर्क में आई थी.

आरोपी ख्याली ने होटल में नशे की हालत में किया रेपपुलिस ने बताया कि आरोपी कॉमेडियन ख्याली ने एक होटल में दो कमरे बुक किए थे. एक अपने लिए और दूसरा दोनों महिलाओं के लिए. कॉमेडियन ने कथित तौर पर बीयर पी और महिलाओं से जबरन बीयर पीने को कहा. बाद में उन महिलाओं में से एक कमरे से चली गई और उसने दूसरी महिला के साथ ख्याली ने रेप किया,

आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने क्या कहा? वहीं ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र गुप्ता ने कहा, "आप के लाखों कार्यकर्ता हैं और वह (ख्याली) उनमें से एक हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ में क्या करते हैं, यह अलग बात है. इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है."

द ग्रेट इंडियन चैलेंज सीजन 2’ का हिस्सा थे ख्याली बता दें कि ख्याली ने द ग्रेट इंडियन चैलेंज सीजन 2 का हिस्सा थे.  इस सीजन के विनर रौफ लाला थे. ख्याली को ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर गेस्ट भी देखा गया था.

ये भी पढ़ें:-Zwigato Box Office Prediction: क्या दर्शकों पर चलेगा कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ का जादू? जानिए क्या कहता है बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन