Shark Tank Judges in The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में हर हफ्ते नए-नए मेहमान आते रहते हैं और इस बार शो में आने वाले हैं शो 'शार्क टैंक' के जजेस. इस शो में सभी शार्क को अपने दिल की बात रखते हुए देखा जा रहा है लेकिन बातों ही बातों में कपिल शर्मा ने नमिता थापर (Namita Thapar) का मजाक उड़ाया है. जी हां, सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) के बहाने कपिल शर्मा ने  नमिता थापर पर निशाना साधा है और इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग भी इसे काफी इंजॉय कर रहे हैं.


कपिल ने की नमिता की खिंचाई


हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का एक नया प्रोमो आया है, जिसमें कपिल की पत्नी बनीं सुमोना अपनी शादी को सक्सेसफुल करने के लिए 50% की इक्विटी मांगती है लेकिन कपिल शर्मा मजाक में कहते हैं कि उनकी इसमें एक्सपर्टीज नहीं हैं तो वो आउट हैं. शो में मौजूद सब लोग इस बात पर हंसने लग जाते हैं खुद नमिता भी कपिल की यह लाइन सुनकर ठहाके मारकर हंसने लग जाती हैं. आपको बता दें, 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) इस वक्त काफी TRP बटोर रहा है और इस शो में आने के बाद 'शार्क टैंक' की ख्याति और बढ़ना तो लाजमी है.


 






'शार्क टैंक' के बारे में


'शार्क टैंक' शो की बात करें तो इस शो में नए-नए  एंटरप्रेन्योर अपने बिजनेस आइडिया (Business Idea) को लेकर आते हैं. इसमें वह शो के जज के सामने अपने बिजनेस मॉडल (Business Model)  को रखकर उसके लिए फंडिंग जुटाने की कोशिश करते हैं. पहले सीजन की तरह इस बार भी अमन गुप्ता, पीयूष बंसल, विनीता सिंह, अनुपम मित्तल, नमिता थापर नजर आ रही हैं और इस बार अशनीर ग्रोवर की जगह कार देखो ग्रुप के फाउंडर अमित जैन (Cardekho CEO) नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Bade Acche Lagte Hain 2: शो को अलविदा कहते हुए नकुल मेहता ने शेयर थैंकफुल नोट, नव्या नंदा के एक कमेंट ने लूट ली महफिल