Nakuul Mehta Left Bade Acche Lagte Hain 2: टीवी के सुपरहिट शो बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2 इन दिनों काफी चर्चा में हैं. शो में 20 साल के लीप के बाद नई कहानी दिखाई जाएगी. ऐसे में शो की पुरानी स्टार कास्ट शो छोड़ रही है. शो के लीड एक्टर नकुल मेहता भी इन दिनों 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के आखिरी दिनों की शूटिंग कर रहे हैं. इस बीच एक्टर ने शो को अलविदा कहते हुए एक थैंकफुल नोट शेयर किया है. नकुल की इस पोस्ट ने एकता कपूर नव्या नंदा समेत कई स्टार्स को भावुक कर दिया. 


एकता कपूर को कहा स्पेशल थैंक्स
इंस्टाग्राम पर नकुल मेहता ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. शूटिंग सेट से साथी कलाकार और टीम के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए नकुल ने बड़े अच्छे लगते हैं 2 की पूरी टीम को धन्यवाद कहा है. साथ ही एक्टर ने इस किरदार के लिए एकता कपूर और बालाजी टेलीफिल्म्स खास शुक्रिया कहा है. 


पूरी टीम का आभार जताते दिखे 'राम कपूर'
इंस्टा पर नकुल ने लिखा, एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ एक रोल पाने के लिए मुझे 18 साल लग गए. उन्होंने कहा कि इस किरदार की कल्पना कुछ अद्भुत महिलाओं ने की थी. उन्होंने एकता कपूर को उन पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद दिया. नुकुल ने इस पोस्ट में शो की पूरी टीम, राइटर, प्रोड्यसूर समेत दर्शकों को भी धन्यवाद किया है. उन्होंने इतने खूबसूरत किरदार के लिए लेखकों को धन्यवाद दिया. नकुल मेहता ने लिखा, मुक्ता, निकिता, दीप्ति, सैको और श्रेया द्वारा चलाई जा रही हमारी सुंदर और हमेशा कैफीनयुक्त क्रिएटिव टीम के लिए, मैं हमेशा आभारी हूं. 






दिशा परमार के लिए लिखी खास बात 
एक्टर ने आगे लिखा, जैसा कि मैंने अपने आखिरी दिन को बड़े सेट पर फिल्माने के लिए तैयार किया, अगर यह नहीं होता तो इसमें से कुछ भी ऐसा नहीं होता.. सबसे अच्छी प्रिया जो राम की साथी रही हैं और मेरी सबसे प्यारी दोस्त हैं दिशा परमार के साथ काम करने का मेरा सौभाग्य रहा है.!


नव्या नंदा हैं नकुल की जबरदस्त फैन
नकुल मेहता की इस पोस्ट पर उनकी सबसे बड़ी फैन नव्या वेली नंदा ने भी प्यार लुटाया. नव्या ने नकुल की तारीफ करते नकुल के लिए हार्ट इमोजी सेंड किए. साथ ही नमिता दुबे, सयानी गुप्ता और एकता कपूर ने भी उन्हें भविष्य के लिए बधाई दीं. 


दिशा परमार ने कमेंट किया, मिस्टर कपूर!!!!! आपके साथ हर रोज काम करना एक रूटीन बन गया है और मैं इसे मिस कर रही हूं! भविष्य के लिए शुभकामनाएं! आपने शानदार काम किया! चलो एक साथ फिर से काम करते हैं..!!


यह भी पढ़ें- Shama Sikaner Photo: एक बार फिर पूल में उतरकर इस हसीना ने पार कर दीं सारी हदें, फोटो देख होश खो रहे फैंस!