Archana Puran Singh: अर्चना पूरन सिंह का नाम सामने आते ही उनका हंसता-खिलखिलाता चेहरा सामने आ जाता है. कपिल शर्मा के शो में भी दर्शक उनकी हंसी के दीवाने हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में हमेशा खुश दिखने वाली अर्चना एक समय में एंग्जायटी की परेशानी से जूझ चुकी हैं. जी हां हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने खुलकर इस परेशानी के बारे में फैंस को बताया. 


अर्चना पूरन सिंह जब सालों से थी इस समस्या से परेशान


अर्चना पूरन सिंह अपने बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं. अर्चना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'आज लोग इसे एंग्जायटी कहते हैं, लेकिन मेरे समय में ये किसी पेपर या किसी तारीख से पहले होने वाली स्थिति थी. किसी ने हमसे नहीं पूछा कि हमें कैसा लगा. हमने खुद अपने पेट में बार-बार होने वाली गांठ को महसूस किया है.'






पोस्ट में आगे अर्चना ने कहा- 'मैंने लंबे समय तक एंग्जायटी से लड़ाई लड़ी है, लेकिन मैं अपनी लाइफ को बहुत खुशहाल तरीके से जीती हूं, यहां तक ​​कि परेशानी के समय में भी. आप केवल खुशी के पलों को गिनना चुन सकते हैं और अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं.'






'मैं सो भी नहीं पाती थीं'


इस पोस्ट के कैप्शन में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की जज ने बताया कि वह कैसे ऐसी परेशानियों से निपटती हैं. उन्होंने लिखा, 'जाहिर तौर पर मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं. लेकिन मेरे पास इससे निपटने का अनुभव है. मैं भी इससे सीख रही हूं. काम को अच्छी तरह से करने में ये कभी-कभी मेरा सबसे अच्छा दोस्त होता है. इस तनाव की वजह से मैं सो भी नहीं पाती थीं, लेकिन मैंने इसे खुद पर हावी नहीं होने दिया.'


बता दें कि इन दिनों अर्चना पूरन सिंह 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में जज के रूप नजर आ रही हैं. शो में उनके अलावा कपिल शर्मा, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर भी हैं.


 


यह भी पढ़ें:  अमला पॉल ने पति संग होस्ट की अपनी गोद भराई रस्म, लाल साड़ी और गहनों में बेहद खूबसूरत दिखीं प्रेग्नेंट एक्ट्रेस