सब टीवी के मशहूर शो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में जल्द ही 'दयाबेन' की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'दयाबेन' की शो में वापसी की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं.
इसके साथ ही रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि 'दयाबेन' ने सीरियल में वापसी के लिए अपनी फीस में भी बढ़ोतरी की है और मेकर्स ने उनकी इस मांग को मान भी लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा वकानी उर्फ 'दयाबेन' को पहले एक एपिसोड के लिए 1 लाख 25 हजार रुपये दिए जाते थे. अब इस बढ़ोतरी के बाद 'दयाबेन' को एक एपिसोड के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये फीस दी जाएगी.
इतना ही नहीं 'दयाबेन' ने शो में वापसी के लिए कुछ और शर्तें भी रखी हैं. इन शर्तों के मुताबिक दयाबेन अब सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे की शिफ्ट ही करेंगी. इस शिफ्ट की एक वजह यह है कि वह अपने परिवार के साथ अधिक से अधिक समय बिताना चाहती हैं. हालांकि कुछ वक्त के बाद इस शर्त में बदलाव की बाद भी सामने आई है.
मेकर्स को उम्मीद है कि 'दयाबेन' की वापसी से सीरियल की टीआरपी रेटिंग्स में इजाफा होगा. सीरियल की शुरुआत से ही 'दयाबेन' और 'जेठालाल' की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता रहा है. वहीं बात अगर 'दयाबेन' की करें तो उन्होंने पिछले साल नवंबर में शो को अलविदा कहा था. पहले उम्मीद की जा रही थी कि वो इस साल अप्रैल के अंत तक वापस आ जाएंगी, लेकिन उन्होंने परिवार के साथ समय गुजराने के लिए शो से दूरी बनाए रखी.
TRP: तारक मेहता का उलटा चश्मा को मिली बड़ी कामयाबी, इन सीरियल्स को लगा झटका