मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में आज दूसरा वीकेंड का वार टेलीकास्ट होगा. बीते एपिसोड में घरवालों की हरकतों का हिसाब लेने के बाद आज सलमान खान घरवालों को लेकर थोड़े नरम पड़ेंगे और मस्ती करते हुए नज़र आएंगे. आज के एपिसोड में सलमान खान का साथ देने के लिए बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन स्पेशल गेस्ट बनकर आने वाले हैं.

कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड के प्रोमो जारी कर दिए गए हैं. पहले प्रोमो में तो वरुण धवन फैंस के लिए एक डांस परफॉर्मेंस लेकर आए हैं. इतना ही नहीं वरुण धवन इस वीडियो में खुद गाना भी गा रहे हैं.

दूसरे प्रोमो को जारी करते हुए कलर्स टीवी ने लिखा है कि वरुण धवन ने उठाया है सलमान खान की 'शादी का जिम्मा.' इस प्रोमो में वरुण धवन ने सलमान खान के सामने एक सुई-धागा चैलेंज पेश किया है. हालांकि सलमान खान ने इस चैलेंज को बखूबी पूरा कर लिया.

इस चैलेंज को पूरा करने के बाद वरुण धवन ने चुटकी लेते हुए कहा, ''देखो सलमान भाई कितने काबिल हैं. खाना भी बनाना जानते हैं. इस देश की लड़कियों देखो ये इंसान इतना काबिल होते हुए भी अकेला है.''

ये दोनो प्रोमो देखकर साफ है कि आज का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. बिग बॉस 12 से जुड़ी हुई हर अपडेट पाने के लिए बन रहिए abpnews.in के साथ.