जल्द ही टीवी स्क्रीन पर 'बिग बॉस 19' दस्तक देने वाला है. आए दिन शो को लेकर नए अपडेट आते रहते हैं. 30 जुलाई को जियो हॉटस्टार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सलमान खान के इस शो का टीजर रिलीज किया इसके बाद से ही ऑडियंस का उत्साह बढ़ गया है. इस दौरान ये रिवील किया गया कि बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को होगा.हालिया अपडेट के मुताबिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह 'बिग बॉस 19' का हिस्सा बनेंगे. आइए जानते इस बात में कितनी सच्चाई है.

तारक मेहता के सोढ़ी बिग बॉस हाउस में मारेंगे एंट्री?सलमान खान के इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फैंस ये जानने के लिए बेताब है कि इस शो में आखिर कौन–कौन नजर आने वाला है. इसी बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है. टेली चक्कर के रिपोर्ट के मुताबिक तारक मेहता के सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह बिग बॉस हाउस में एंट्री करने वाले हैं. अब इस खबर के सामने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. लेकिन अबतक ना ही शो के मेकर्स और ना ही गुरुचरण सिंह ने इस बात की पुष्टि की है.

पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे गुरुचरण सिंह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में गुरुचरण सिंह ने रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया था. शो में उनके कैरेक्टर को बहुत ही मस्त–मौला और खुल के अपनी जिंदगी वाला दिखाया गया. अपनी पत्नी पर प्यार बरसाने के मौके वो कभी नहीं छोड़ते थे. लेकिन 2020 में शो से एग्जिट के बाद उनकी जगह बलविंदर सिंह सूरी ने लेली.लेकिन पिछले साल गुरुचरण सिंह ने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी. पहले उनके गुमशुदा होने के खबर आई बाद में ये सामने आया कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.'बिग बॉस 19' के जरिए फैंस एक बार फिर टीवी पर्दे पर उनके कमबैक को लेकर एक्साइटेड हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि सोढ़ी इस शो का हिस्सा बनते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें:-Housefull 5 ओटीटी पर हुई रिलीज, जानिए कब और कहां देख सकते हैं