Jennifer Mistry Christmas Celebration: तारक मेहता का चश्मा छोड़ने के बाद एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री अब पर्सनल लाइफ को समय दे रही हैं. वो ज्यादा से ज्यादा समय परिवार के साथ बिता रही हैं. एक्ट्रेस ने इस बार क्रिसमस भी अपने परिवार के साथ मनाया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है. 


फैमिली संग जेनिफर की मस्ती
जेनिफर ने कैप्शन में लिखा, 'मैरी क्रिसमस... बेस्ट क्रिसमस. 23 साल बाद मैंने अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया. बच्चे गिफ्ट्स पाकर एक्साइटेड हो जाते हैं. उनके चेहरे की स्माइल हमें संतुष्ट करती है. डांस करना और एंजॉय करना, क्रिसमस की रियल स्पिरिट है.' 



 
बता दें कि जेनिफर मिस्त्री ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज रोशन सोढ़ी का रोल निभाया था. इस शो में वो लंबे समय तक हिस्सा रहीं. बीच में वो शो छोड़कर चली गई थीं, जिसकी जगह दूसरी एक्ट्रेस ने ली. लेकिन उन्होंने फिर दोबारा से शो को ज्वॉइन किया.


उनके रोल को फैंस ने काफी पसंद किया था. लेकिन फिर जेनिफर ने अचानक से शो छोड़ दिया. शो छोड़ने के बाद उन्होंने मेकर्स पर संगीन आरोप लगाए थे. जिसके बाद शो भी काफी विवादों में आ गया था. शो के कई पुराने स्टार्स ने भी (जो शो छोड़कर चले गए हैं) मेकर्स पर कई आरोप लगाए थे. 


वहीं कुछ समय पहले उन्होंने शो की जर्नी को याद करते हुए एक पोस्ट भी लिखा था- तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मेरी जर्नी तीन हिस्सों में रही. शुरुआत 2008 से हुई. फिर 2016 में अपनी डिलीवरी के बाद मैंने शो दोबारा ज्वॉइन किया और 2023 में इस जर्नी का एंड हुआ, जब मैंने शो छोड़ा हर शुरुआत का अंत होता है और हर अंत के बाद नई शुरुआत होती है...'


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: सुशांत को लेकर हद से ज्यादा पॉजेसिव थी Ankita, स्क्रीन पर एक्टर के किस सीन देखकर रो पड़ती थीं एक्ट्रेस