Bigg Boss 17: टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 में इस समय खूब धमाका देखने को मिल रहा है. शो की शुरुआत से ही कई कंटेस्टेंट्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे करते दिखाई दे रहे हैं. अंकिता लोखंडे भी कई बार अपने दिवंगत एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बात कर चुकी हैं. इस बार फिर एक्ट्रेस ने सुशांत को लेकर अपने पॉजेसिव नेचर का खुलासा किया है.


शो के एक एपिसोड में अंकिता अभिषेक कुमार, अनुराग डोभाल और आयशा खान के साथ बैठी होती हैं. इस दौरान अभिषेक ईशा को लेकर एक किस्सा बताते हैं. वो कहते हैं कि उड़ाकिया के सेट पर एक बार ईशा की शादी का सीन हो रहा था. तब वो पागल हो गए थे. अभिषेक कहते हैं कि- मैंने सबसे लड़ाई की थी और खुद अपने हाथों से ईशा की मांग में सिंदूर भरा था. 


सुशांत के किसिंग सीन्स देख ऐसी हो जाती थी अंकिता की हालत
ये सुन अंकिता भी सुशांत को लेकर बात शुरू कर देती हैं. वो कहती हैं कि मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है. एक्ट्रेस ने बताया कि- जब शुद्ध देसी रोमांस फिल्म आई थी तो उस वक्त सुशांत ने मेरे लिए पूरा थिएटर बुक करवाया था. उसे पता था मैं उसका रोमांटिक सीन देखकर भड़क जाऊंगी. उस वक्त फिल्म देखते हुए में अपने नाखून से सीट को नोच रही थी. जब उसने मेरे हाथ देखें तो वो फिल्म छोड़कर भाग गया. फिल्म देखने को बाद मैं बाहर जाकर बहुत रोई थी. 


परिणिती चोपड़ा संग सुशांत का रोमांस देख निकल पड़े थे अंकिता के आंसू
अंकिता ने आगे बताया कि उन्हें रोता देख सुशांत ने उन्हें माफी भी मांगी थी. एक्ट्रेस ने कहा कि- "सुशांत मेरे पास आया और मुझे आई एम सॉरी गूगू, आई एम सॉरी गूगू अब नहीं करूंगा. इसके बाद मैं जब सुशांत के साथ रोमांटिक होती थी तो वहीं सीन्स मेरे दिमाग में चल रहे होते थे. ऐसा होता भी है...क्योंकि जब आप अपने बॉयफ्रेंड को किसी और को किस करते हुए देखते हो तो वो आपके दिमाग में बैठ जाता है". 


अंकिता ने आगे बताया कि पीके में अनुष्का और सुशांत का किसिंग सीन देखकर तो उन्हें चक्कर ही आ गया था. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि विक्की जैन भी उनके रोमांटिक सीन्स नहीं देख पाते हैं. 

यह भी पढ़ें: Christmas Celebration: पीएम मोदी के क्रिसमस सेलिब्रेशन में डिनो मोरिया भी हुए शामिल, फोटोज हुईं वायरल