Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. कई कलाकार शुरू से अब तक शो से जुड़े हुए हैं, वहीं कुछ कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया. इसे लेकर अब शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने खुलकर बात की है. असित मोदी ने कहा कि उन्हें तकलीफ होती है जब एक्टर्स 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़कर जाते हैं.

Continues below advertisement

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए असित मोदी ने कहा- 'हम सभी ने एक साथ शुरुआत की थी और जब आप किसी के साथ इतने लंबे समय तक काम करते हैं और वे चले जाते हैं, तो दुख होता है. पहले हाथी भाई (कवि कुमार आज़ाद) बीमार पड़ गए और उनका निधन हो गया. मुझे घनश्याम नायक (नट्टू काका) भी याद है. अगर वे अभी भी होते, तो चीजें मजेदार होतीं.'

'जब भी कोई जाता है तो मेरा दिल दुखता है'असित मोदी ने आगे कहा- 'कुछ लोग ऐसे ही शो छोड़ कर चले गए. कोविड के बाद वे शो नहीं करना चाहते थे. कुछ लोग मुझे नहीं पता कि क्या हुआ. क्या गलतफहमी थी कि वे चले गए? 17 साल तक सबको साथ लेकर चलना और शो चलाना आसान नहीं रहा. मैंने इतनी आसानी से हार नहीं मानी. जब भी कोई जाता है तो मेरा दिल दुखता है. जब हम उनके बारे में सोचते हैं और कहानी बनाते हैं तो हमें वो किरदार अच्छा लगता है. अगर हमें किरदार पसंद नहीं है तो हम उसे कहानी में क्यों आगे बढ़ाएंगे? और जब उनकी जगह कोई नया शख्स आता है तो दर्शक भी परेशान हो जाते हैं.'

Continues below advertisement

शो छोड़कर जाने वाले एक्टर्स को भी किया दोबारा कास्टप्रोड्यूसर कहते हैं- 'लोग हमारे साथ 15 साल, 12 साल तक रहे हैं. कुछ लोग बीच में शो छोड़कर चले गए और फिर वापस आ गए. हमने उन्हें लिया, बीती बातों को भूला दिया. मैं हमेशा सबसे पहले शो के बारे में सोचता हूं. कोई भी शो से ऊपर नहीं है, मैं भी नहीं. पहले गोली (कुश शाह) को आगे की पढ़ाई के लिए जाना पड़ा, इसलिए हमने उन्हें अच्छी विदाई दी. हमने जो अच्छा समय बिताया, उसकी वजह से हम भावुक भी हो गए. कभी-कभी हम रात में शूटिंग करते थे. जीपीएल के दौरान, हमने लगातार 10 रातों तक शूटिंग की. मैं अभी भी कुछ लोगों के कॉन्टैक्ट में हूं.'

गुरुचरण सिंह के साथ राब्ते में हैं असित मोदीअसित मोदी ने इस दौरान गुरुचरण सिंह (सोढ़ी) को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- 'गुरुचरण जी के साथ जो कुछ भी हो रहा है, वो अच्छा नहीं है. मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है. मैंने उनसे कहा है कि अगर कोई समस्या है तो वे हमेशा मुझसे बात कर सकते हैं. मैं मन में द्वेष रखकर क्या करूंगा.' असित मोदी ने आगे कहा- 'मुझे खुशी है कि ये शो पूरी दुनिया में खुशी का जरिया है. कलाकारों ने शो को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. अब, 17 साल बाद, अगर कोई अपनी समस्याओं के कारण शो छोड़ना चाहता है, तो वो छोड़ने के लिए आजाद है.'

'मैंने तब तक शो चलाने का वादा लिया है...'प्रोड्यूसर ने कहा- 'दर्शकों को ये समझना होगा. उन्हें किरदार पसंद हैं, लेकिन कलाकारों के पास भी अपने कारण हैं. मैंने तब तक शो चलाने का वादा लिया है जब तक मुझमें एनर्जी है. कोई भी जो छोड़ना चाहता है, वो ठीक है. बस इसे प्यार से करें और रिश्ते बनाए रखें.'