Shivaji Satam Returns CID: सीआईडी 2 इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है. इस शो में हाल ही में बहुत बड़ा ट्विस्ट आया था. शो में एसीपी प्रद्युमन का रोल निभाने वाले शिवाजी साटम ने शो छोड़ दिया था. शो में एसीपी प्रद्युमन की मौत हो गई थी. इसी बीच में शो में पार्थ समथान ने नए एसीपी के तौर पर एंट्री ली थी. 

सीआईडी के फैंस के लिए खुशखबरी

एसीपी प्रद्युमन की मौत के बाद फैंस काफी उदास हो गए थे. लेकिन अब शो के फैंस के लिए खुश खबरी है. शो में शिवाजी साटम एक बार फिर से लौट रहे हैं. अब शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को पार्थ समथान ने शेयर किया है. इस वीडियो में पार्थ समथान एसीपी प्रद्युमन (शिवाजी साटम) से मिलते नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा था- देखिए अब कौन वापस आ रहा है. एसीपी प्रद्युमन वापस आ रहे हैं.  

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा-एसीपी प्रद्युमन के साथ शूटिंग. शिवाजी साटम के साथ काम करके अच्छा लगा. फैंस शिवाजी साटम को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.

बता दें कि सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन के साथ इंस्पेक्टर अभिजीत और दया नजर आते हैं. तीनों की आइकॉनिक जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. एसीपी प्रद्युमन की मौत के बाद अभिजीत और दया टूट गए थे. वहीं नए एसीपी की एंट्री ने उन्हें चैलेंज किया. दोनों ने हार नहीं मानी और एसीपी प्रद्युमन से जुड़े केस में जुट गए. 

अब शो में एक बार फिर एसीपी प्रद्युमन देखने को मिलेंगे. फैंस शो के नए एपिसोड्स को लेकर एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन पर कभी नहीं हुआ ऐश्वर्या राय को क्रश, जानें फिर कैसे शुरू हुई दोनों की फेरीटेल लव स्टोरी