तलाक के बाद Amrita Singh ने Saif Ali Khan से ऐसा क्या मांग लिया था जो एक्टर को कहना पड़ा- ‘मैं कोई Shah Rukh Khan नहीं हूं’
ABP Live | 20 Nov 2021 10:54 AM (IST)
यह वाकया सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की अमृता सिंह (Amrita Singh) से हुई पहली शादी से जुड़ा हुआ है. आपको बता दें कि साल 1991 में दोनों की शादी हुई थी.
सैफ अली खान, अमृता सिंह
Saif Ali Khan-Amrita Singh Divorce: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का मिलाजुला रिस्पोंस मिल रहा है. फिल्म में अपनी एक्टिंग के चलते सैफ अली खान चर्चाओं में हैं. इन सबके बीच आज हम आपको सैफ की लाइफ से जुड़े एक वाकये के बारे में बताने जा रहे हैं. यह वाकया सैफ की अमृता सिंह (Amrita Singh) से हुई पहली शादी से जुड़ा हुआ है. आपको बता दें कि साल 1991 सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी हुई थी.
शादी के समय सैफ की उम्र जहां 21 साल थी वहीं अमृता 33 साल की थीं. शादी के कुछ सालों बाद ही सैफ-अमृता के बीच मनमुटाव होने लगा था और इसका नतीजा यह निकला कि 13 सालों बाद इन दोनों की जोड़ी एक दूसरे से अलग हो गई. बहरहाल, बात सिर्फ यहीं ख़त्म नहीं हुई थी, तलाक के एवज में सैफ को एलिमनी की भारी भरकम रकम अमृता सिंह को चुकानी पड़ी थी. ख़बरों की मानें तो अमृता ने 5 करोड़ रुपए बतौर एलिमनी सैफ से डिमांड किए थे.
एक इंटरव्यू में बात करते हुए सैफ ने बताया था कि यह एक बड़ी रकम थी और वो कोई शाहरुख़ खान नहीं थे जो उनके पास इतने पैसे हों. हालांकि, बताया जाता है कि सैफ ने कुछ किश्तों में यह रकम अमृता को दी थी. यही नहीं, सैफ ने अपने बेटे इब्राहिम के 18 साल के होने तक हर महीने अमृता सिंह को 1 लाख रुपए भी दिए थे. बता दें कि अमृता से अलग होने के बाद साल 2012 में सैफ ने करीना से शादी कर ली थी.