Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Update: लॉन्गेस्ट टीवी शोज में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भले ही कई स्टार्स का रिप्लेसमेंट हुआ हो, लेकिन शो अभी भी ऑडियंस को लुभाने में सक्सेसफुल रहा है. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि जेठालाल (Jethalal) की शॉप में काम करने वाले ‘बाघा’ (Bagha) दिल टूटे आशिक की तरह गम में डूब गए हैं. उनकी मंगेतर बावरी ने बाघा का दिल तोड़ दिया है, जिसके बाद वह गम में डूब गए हैं.


बावरी ने बाघा से किया ब्रेकअप


हुआ यूं कि बाघा को जब जेठालाल से नया फोन गिफ्ट में मिला तो वह तुरंत तैयार होकर अपनी बावरी से मिलने चले गए. उन्होंने गार्डन में फूल लेकर अपनी बावरी का बहुत इंतजार किया. हालांकि, बाघा को बावरी का ब्रेकअप मैसेज आता है, जिसे पढ़ बाघा इमोशनल हो जाते हैं. उनका दिल टूट जाता है. वह जेठालाल के पास वापस आते हैं और सभी को अपने दिल टूटने की कहानी बताते हैं और फूट-फूटकर रोने भी लगते हैं.


बालकनी से बाघा ने कूदने की दी धमकी


यही नहीं, बाद में बाघा बेवफा बार में जाकर दारू पीकर गम मनाते हैं. जेठालाल समेत तारक मेहता (Taarak Mehta), कृष्णन अय्यर (Krishnan Iyer) और आत्माराम भिड़े समेत बाकी लोग बाघा को बार से गोकुलधाम लेकर आते हैं, जहां सुध बुध खोए बाघा खूब हंगामा करते हैं. यही नहीं, वह बालकनी में खड़े हो जाते हैं और अपने दिल टूटने का दर्द बयां करते हैं. बाघा की आवाज सुन बबीता समेत बाकी महिलाएं भी आ जाती हैं और उन्हें नीचे उतरने के लिए कहती हैं. हालांकि, बाघा किसी की सुनने को तैयार नहीं होते हैं. बाघा धमकी देते हैं कि अगर कोई ऊपर आया तो वह वहां से कूद जाएंगे.


बाघा की ये हालत देख बबीता, सोढ़ी की पत्नी, तारक मेहता की पत्नी और भिड़े की पत्नी बावरी को कोसने लगती हैं. हालांकि, बाघा अपनी बावरी की बुराई सुनकर भड़क जाता है और कहता है कि कोई भी उनकी बावरी को कुछ नहीं कहेगा.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: निमृत कौर नहीं, इस हफ्ते एविक्ट होंगे ये तीन मजबूत कंटेस्टेंट्स! दो का नाम जानकर हो जाएंगे शॉक