Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को लेकर सलाखों में बंद उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) की जमानत पर आज कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. 11 जनवरी 2023 को वसई कोर्ट ने शीजान खान की जमानत याचिका पर 13 जनवरी तक फैसला सुरक्षित कर लिया था. ऐसे में आज पता चलेगा कि शीजान को जमानत मिलती है या नहीं.


शीजान को मिलेगी जमानत?


शीजान खान को तुनिषा शर्मा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा है, जिसके चलते वह 24 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार कर लिए गए थे. तब से वह जेल में हैं. उनके वकील लगातार शीजान को जमानत दिलवाने की कोशिश में लगी है. वहीं, तुनिषा के वकील ने शीजान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपना पक्ष दिया था. तुनिषा के वकील का कहना था कि तुनिषा की डिप्रेशन की बात गलत है, क्योंकि अगर वह डिप्रेशन में होती तो 12 घंटे काम कैसे करती.


तुनिषा का जुड़ा था अली संग नाम?


वहीं, शीजान के वकील ने का कहना था कि ब्रेकअप के बाद तुनिषा किसी अली नाम के शख्स से बात करती थी, जिससे वह एक डेटिंग ऐप पर मिली थी. मरने से पहले भी उसने अली से ही बात की थी. हालांकि, तुनिषा की मां का कहना था कि अली सिर्फ तुनिषा का एक दोस्त था. खैर, अब देखना होगा कि शीजान खान को आज जमानत मिलती है या नहीं.


बता दें कि, तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को अपने टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ (Ali Baba: Dastan-E-Kabul) के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी थी. उनकी मां का आरोप था कि शीजान संग धोखा देने और ब्रेकअप के बाद से ही तुनिषा परेशान थी. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि जब से तुनिषा शीजान और उसकी फैमिली से मिली है, तब से उनका अपनी बेटी के साथ रिश्ता कमजोर हो गया था. वहीं, शीजान की फैमिली का आरोप था कि उनकी मां तुनिषा पर ध्यान नहीं देती थीं.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Salman Khan ने गलती से भारती सिंह के बेटे के नाम किया अपना फार्म हाउस, सिग्नेचर ब्रेसलेट भी किया गिफ्ट