Raj Anadkat: राज अनादकट ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल और दया के बेटे टप्पू का किरदार निभाया था. हालांकि एक्टर अब शो का हिस्सा नहीं हैं. अब ऐसी अफवाहें है कि राज अनादकट जल्द ही बिग बॉस में हिस्सा लेंगे. हाल ही में एक्टर ने अपने यूट्यूब चैनल पर खुलासा किया कि उन्हें कई बार सलमान खान के शो के लिए अप्रोच किया गया है. 


इस रियलिटी शो में नजर आएंगे 'तारक मेहता...' के टप्पू ?


उन्होंने खुलासा किया कि, 'भले ही उन्हें 2022 और 2023 में बिग बॉस के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन वह कुछ कारणों की वजह से वह हिस्सा नहीं ले सके. एक्टर ने कहा कि, 'मुझे बिग बॉस में जाना अच्छा लगेगा. मैं इस शो का बहुत बड़ा फैन रहा हूं और इसकी शुरुआत से लेकर अब तक मैंने इसके लगभग सभी सीज़न देखे हैं. मैं वास्तव में शो में जाना चाहता था.' 






राज अनादकट ने कहा- 'मैं आपको बता दूं कि मुझे 2022 और 2023 में दो बार शो की पेशकश की गई थी, लेकिन कुछ कारणों से, चीजें तब काम नहीं कर पाईं. अगर मुझे फिर से प्रस्ताव मिलता है तो मैं ये शो पक्का करूंगा क्योंकि मैं इसका बहुत बड़ा फैन हूं.'


बता दें कि राज अनादकट 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का किरदार निभाते थे. वह पांच साल तक शो का हिस्सा थे लेकिन दिसंबर 2022 में उन्होंने शो छोड़ने का ऐलान किया. हाल ही में राज ने असित मोदी के शो को छोड़ने के बारे में भी बात की और खुलासा किया कि उन्होंने इसलिए छोड़ा क्योंकि वह एक एक्टर के रूप में और अधिक खोज करना चाहते थे. 


एक्टर ने खुलासा किया कि, 'मैंने ये शो पांच साल तक किया और मैंने इस शो के लिए 1,000 से अधिक एपिसोड किए. ये सफर मेरे लिए बहुत खूबसूरत था.' लेकिन एक एक्टर के तौर पर मैं अपने करियर में और आगे बढ़ना चाहता था. मैं अलग-अलग किरदारों को एक्स्प्लोर करना चाहता था.'


 


यह भी पढ़ें:  मुकेश अंबानी के बर्थडे पर बाबुलनाथ मंदिर पहुंचे आकाश, पिता के लिए की पूजा-अर्चना, फोटोज वायरल