Arti Singh Wedding: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगी. इससे पहले एक्ट्रेस शादी से जुड़े हर एक अपडेट फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. कुछ घंटे पहले ही आरती ने एक वीडियो शेयर कर ऐलान किया था कि उनकी हल्दी सेरेमनी आज 19 अप्रैल को होगी.


ढोल पर आरती सिंह ने लगाए जमकर ठुमके


हाल ही में आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि उन्हें होने वाले पति दीपक से खास सरप्राइज मिला है. आज आरती का हल्दी फंक्शन था. इस मौके पर एक्ट्रेस ढोल पर जमकर नाचीं. शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि आरती अपनी दोस्त और मम्मी के साथ मिलकर ढोल पर खूब डांस कर रही हैं. साथ ही इसमें उनका लुक भी काफी वायरल हो रहा है. 






डांस करते हुए आरती सिंह सिंपल ब्लकै कलर के ट्रैक सूट में नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- 'आज मेरी हल्दी है और मेरी दुल्हन के घर भी ढोल नगारे बजने चाहिए, इतना प्यारा सरप्राइज दीपक चौहान ने जिम के बाद घर में प्रवेश किया और लगा हाये, मेरी शादी बस 5 दिन में है.. दीपक की आरती.' बता दें कि दीपक ने आरती को एक प्यारा-सा सरप्राइज दिया है. 


जैसे ही आरती सिंह ने वीडियो पोस्ट किया, तो एक्ट्रेस बिपाशा बसु, अपर्णा दीक्षित, श्रेनु पारिख, विकास गुप्ता, अलीशा पंवार और कई हस्तियों ने इस पर रिएक्ट किया. बिपाशा बसु ने लिखा, 'हम तुमसे प्यार करते हैं. आप सभी खुशियों और उससे भी अधिक के हकदार हैं', श्रेनु पारिख ने लिखा, 'आपके लिए बहुत खुश हूं आरती.'






बता दें कि एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी की तैयारी जोरों से हो रही है और उनके इंस्टाग्राम पर आप एक से बढ़कर एक पोस्ट देख सकते हैं. हाल ही में आरती सिंह ने काशी विश्वनाथ में महादेव के दर्शन किए और वहां शादी का कार्ड भी भगवान को अर्पण किया. शादी से पहले कई सारी रस्में और फंक्शन होने हैं. 25 अप्रैल को आरती सिंह की शादी दीपक चौहान के साथ इस्कॉन टेंपल में होगी. इस शादी में टीवी और फिल्मों के तमाम सितारे पहुंचेंगे. 


 


यह भी पढ़ें: 'मैं नहीं चाहता वो यहां कमर मटकाए', जब बॉलीवुड में एंट्री करने पर संजय दत्त ने बेटी त्रिशाला को लेकर बोल थी ये बात