Rajeev Sen Charu Asopa Daughter Ziana: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी भतीजी जियाना को उनके दूसरे जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर विश किया. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर जियाना के साथ एक क्यूट वीडियो शेयर करते हुए भतीजी पर खूब प्यार लुटाया. जियाना, सुष्मिता के भाई राजीव सेन और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा की बेटी हैं. 


सुष्मिता सेन ने किया जियाना को बर्थडे विश


बता दें कि सुष्मिता के भैया-भाभी ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया है और अब दोनों ही जियाना की परवरिश कर रहे हैं. बुआ सुष्मिता ने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उनके और प्यारी ज़ियाना के बीच बेहद अच्छी बॉन्डिंग दिखाई दे रही है.


इमोशनल पोस्ट लिखकर भतीजी पर ऐसे लुटाया प्यार


सुष्मिता सेन और जियाना इस वीडियो में एक लॉन्ग ड्राइव का आनंद ले रहे हैं, कार के सनरूफ से अपना सिर बाहर निकालकर खड़े हैं, दोनों हवा का पूरा आनंद ले रहे हैं. इस वीडियो को अपलोड करते हुए, सुष्मिता सेन ने एक कैप्शन लिखा, जिसमें लिखा है, "हैप्पी बर्थडे जियाना!!! आप हमेशा आगे बढ़ो और दुनिया पर राज करो. जियाना को दूसरा जन्मदिन मुबारक हो. भगवान आपको हमेशा अपना आशीर्वाद दें. भगवान तुम्हें हमेशा बेहतरीन आशीर्वाद दें. हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं!!!"


 


उन्होंने ये भी कहा, "जब आप हमारी अगली ड्राइव के लिए तैयार हों तो मुझे बताएं...बुआ हमेशा तैयार!!!" चारु असोपा इस खूबसूरत पोस्ट को देखकर बहुत खुश हुईं. सुष्मिता सेन ने जो वीडियो अपलोड किया है वह उनकी बेटी अलीसा के जन्मदिन का है. इस मौके पर फैंस ने भी नन्हीं जियाना को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं. 


सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरों शेयर करती रहती हैं. सुष्मिता सेन जब भी सोशल मीडिया पर अपनी कोई पोस्ट शेयर करती हैं, फैंस उस पर जमकर प्यार लुटाते हैं. 


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: पहले टास्क में भिड़े मुनव्वर-नील, अंकिता हुईं परेशान, बोलीं- बिग बॉस घर में खाना नहीं है