Shoaib Ibrahim Vlog: एक्टर शोएब इब्राहिम अब जल्द ही अपनी डांस परफॉर्मेंस से फैंस को एंटरटेन करने वाले हैं. वो शो झलक दिखला जा में नजर आने वाले हैं. शो के लिए शोएब खूब मेहनत कर रहे हैं. डांस परफर्मेंस के लिए रिहर्सल कर रहे हैं. हालांकि, रिहर्सल के दौरान शोएब को मोच आ गई, जिसकी वजह से उन्हें चलने में दिक्कत हो रही है.

शोएब इब्राहिम ने व्लॉग में बताया कि उनकी तबियत ठीक नहीं है. उन्हें ठंड लग गई है, गला बैठा हुआ है. इस वजह से वो जिम भी नहीं जा पाए. 

आगे उन्होंने बताया कि झलक दिखला जा की रिहर्सल के दौरान उनके पैर में मोच आ गई थी. शोएब ने व्लॉग में लिखा, 'मैं रिहर्सल के लिए जाऊंगा. मेरे पैर में भी दर्द है. हर कंटेस्टेंट को परफॉर्मेंस से पहले स्टेज पर रिहर्स करना होता है. परसो हम जब रिहर्स कर रहे थे तो पोरफॉर्मेंस में स्लाइड करना था तो जब मैं खड़ा हुआ तो पैर में इतनी जोर से इम्पैक्ट आया मेरे. मैं कल भी नहीं चल पा रहा था. इसीलिए रिहर्सल पर नहीं गया था. आज भी तकलीफ है. लेकिन आज करना ही होगा. क्योंकि शूट भी नजदीक आ रहा है.'

 

परफॉर्मेंस से पहले नर्वस दिखे शोएबइसके बाद एक्टर ने अपनी पहली परफॉर्मेंस के शूट के बारे में बताया. शोएब ने कहा, 'आज हमारी पहली परफॉर्मेंस होने वाली है. अब तक जो भी रिहर्सल किया, आज उसका इम्तिहान है. पता नहीं कैसा होगा. जब आप लाइव स्टेज पर परफॉर्म करते हो तो नर्वेसनेस तो होती है. मैं भी नर्वस हूं. मुझे बस ये डर है कि मैं स्टेप न भूलूं.'

बता दें कि झलक दिखला जा 11 नवंबर से शुरू हो रहा है.  शो शनिवार-रविवार 9.30 पर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Photos: हल्दी के बाद वरुण तेज-लावण्या की मेहंदी की तस्वीरें जीत लेंगी आपका दिल, कपल आज लेगें सात फेरे