Charu Asopa Carrier: चारु असोपा एक बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो', 'देवों के देव...महादेव' और 'दीया और बाती हम' जैसे शो से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. हालांकि पिछले कुछ सालों में चारु एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ अपने तलाक को लेकर चर्चा में रही थीं. दोनों ने 2019 में शादी की थी और कपल ने जुलाई 2022 में बेटी जियाना का वेलकम किया था.

Continues below advertisement

टॉप सीरियल्स में किया काम

हालांकि चारु और राजीव ने आधिकारिक तौर पर अपनी शादी खत्म कर दी और जून 2023 में तलाक ले लिया था. उनके अलग होने के बाद से चारु एक सिंगल मदर बनकर जियाना को संभाल रही हैं और अपने करियर और पर्सनल लाइफ मैनेज करने के लिए स्ट्रगल कर रही हैं. पिछले साल चारु ने मां बनने के तीन साल बाद 'कैसा है ये रिश्ता अंजाना' से टीवी पर वापसी की थी. 

Continues below advertisement

अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस शो छोड़ रही है क्योंकि वह काम और अपने घरेलू चीजों  के बीच मैनेज नहीं कर पा रही हैं. एक इंटरव्यू में चारु ने शो से बाहर निकलने की पुष्टि की और कहा कि बहुत दबाव था इसलिए उन्हें जो मौका मिला, उसका फायदा उठाया. टशन-ए-इश्क एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब भी वह शूटिंग के लिए आती थीं, तो घर पर कुछ न कुछ ऐसा हो जाता था, जिस पर उनका तुरंत ध्यान जाता था. चारु ने ये भी कहा कि ऐसे भी दिन थे जब जियाना बीमार थी और उसकी देखभाल करना चाहती थी.

आर्थिक तंगी से गुजरीं TV की ये एक्ट्रेस

चारू ने जियाना के लिए काफी स्ट्रगल का सामना किया. एक्ट्रेस ने व्लॉग में फैंस को बताया था कि, 'मैं अपने खर्चों को कम करके और कड़ी मेहनत करके इन सब चीजों का सामना कर लूंगी.' बता दें कि चारु अब एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में काम कर रही हैं. पिछले साल नवंबर में चारु ने एक व्लॉग शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि एक सिंगल मदर होने के बावजूद उन्हें घर नहीं मिल पा रहा है.

यह भी पढ़ें:  'पवित्र रिश्ता' फेम Ankita Lokhande ने दबाए विक्की जैन के पैर तो यूजर्स करने लगे ट्रोल, याद दिलाने लगे Bigg Boss वाले दिन