Entertainment Top 5: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हर दिन हलचल होती रहती है. नई फिल्मों की रिलीज हो या ट्रेलर रिलीज या किसी सेलेब्स से जुड़ी खबर हर चीज जानने के लिए फैंस भी बेताब रहते हैं. मनोरंजन जगत में आज का दिन भी फुल मसाले से भरा रहा. जहां आज कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का ट्रेलर रिलीज हो रहा है तो वहीं तारक मेहता के सोढी यानी गुरुचरण सिंह लापता होने के 25 दिन बाद घर लौट आए . चलिए यहां एंटरटेनमेंट की टॉप 5 खबरों पर एक सरसरी नजर डाल लेते हैं.


'चंदू चैंपियन' के ट्रेलर लॉन्च के लिए ग्वालियर रवाना हुए कार्तिक
कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चंदू चैंपियन' काफी चर्चा में है. हाल ही में इस अपकमिंग फिल्म के कई धांसू पोस्ट रिलीज किए गए. जिनमें कार्तिक आर्यन की जबरदस्त फिजिक देखकर हर कोई हैरान रह गया. पहले पोस्टर में कार्तिक लंगोट पहने दौड़ते हुए अपने सिक्स पैक ऐब्स फ्लॉन्ट करते दिखे तो दूसरे पोस्टर में एक्टर रेस्लर के लुक में नजर आए. वहीं तीसरे पोस्टर में कार्तिक दहाड़ते हुए दिखे हैं.


इन सबके बीच आज इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो रहा है. ऐसे में कार्तिक आर्यन और फिल्म के निर्माता कबीर खान चंदू चैंपियन के ट्रेलर लॉन्च के लिए ग्वालियर रवाना हुए हैं. कार्तिक-कबीर  को आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.




घर लौटने के बाद तारक मेहता के सोढ़ी की पहली तस्वीर आई सामने
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर गुरुचरण सिंह घर वापस लौट आए हैं. असित मोदी के शो में सोढ़ी की भूमिका निभाकर मशहूर हुए गुरुचरण 22 अप्रैल को लापता हो गए थे. उनके माता-पिता ने बेटे के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी और कलाकारों से पूछताछ करने के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर भी गई थी.


वहीं करीब 26 दिन बाद गुरुचरण सिंह खुद घर लौटे. उनका बयान दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया था और रिपोर्टों से पता चलता है कि वह धार्मिक यात्रा के लिए निकले थे. वहीं अब घर लौटने के बाद उनकी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फोटो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के गुरुचरण सिंह उर्फ ​​सोढ़ी को एक पुलिस अधिकारी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है.


 



हंसल मेहता को सहारा परिवार की चेतावनी
फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने गुरुवार को स्कैम सीरीज के तीसरे भाग स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा की अनाउंसमेंट की थी. सहारा इंडिया परिवार के फाउंडर सुब्रत रॉय के जीवन पर आधारित, यह शो सहारा समूह के उतार-चढ़ाव पर बेस्ड होगी. हालाँकि, सहारा इंडिया परिवार दिवंगत संस्थापक की बायोपिक और टाइटल में 'स्कैम' के इस्तेमाल से नाराज़ है. एक बयान में उन्होंने निर्माताओं को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.


प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की मां का निधन
इंडस्ट्री से दुखद खबर आ रही है. दरअसल पॉपुलर प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की मां का निधन हो गया है. 'डॉन' निर्माता की मां को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और 17 मई को उनका निधन हो गया. परिवार द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, “हमें 17 मई, 2024 को श्रीमती लीलू सिधवानी के निधन की घोषणा करते हुए गहरा दुख हो रहा है. प्रार्थना 18 मई, 2024 को क्वांटम पार्क आरजी स्तर पर दोपहर 3.15 बजे आयोजित की जाएगी. शाम 4.30 बजे सांताक्रूज़ हिंदू श्मशान में अंतिम संस्कार किया जाएगा.


फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, जावेद अख्तर, जोया अख्तर, शरमन जोशी, चंकी पांडे, मलायका अरोड़ा और कई अन्य सितारे रितेश सिधवानी के घर शोक जताने भी पहुंचे थे.


कान्स में कियारा का जलवा
इन दिनों फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है. बॉलीवुड की तमाम दीवाज भी अपने हुस्न का जादू कान्स में चला रही हैं. वहीं कियारा आडवाणी भी कान्स में पहली बार शामिल हुई हैं. एक्ट्रेस ने अपने डेब्यू के लिए व्हाइट हाई स्लिट गाउन चुना जिसमें वे बला की खूबसूरत लग रही थीं. इस दौरान कियारा के पर्ल ईयररिंग्ल ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. फिलहाल कियारा की कान्स लुक की तस्वीरें इंटरनेट पर आग लगा रही हैं.ॉ


 






यह भी पढ़ें: राखी सावंत नहीं कर रहीं इस बार कोई ड्रामा, आज होगी एक्ट्रेस की सर्जरी, डॉक्टर्स ने खुद बताया सच