मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में आज से तीसरे हफ्ते की शुरुआत होने वाली है. मेकर्स ने एलान किया है कि सीजन के सबसे बड़े ट्विस्ट में घर में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी. चैनल की ओर से अब तक जो प्रोमो सामने आए हैं, उनमें साफ हो गया है कि सुरभी राणा एक बार फिर इस सीजन की कंटेस्टेंट बनने जा रही हैं.
इससे पहले सुरभी को प्रीमियर एपिसोड में बिग बॉस के घर में देखा गया था. लेकिन घर के अंदर जाने से पहले हुई वोटिंग में सबसे कम वोट मिलने के चलते वो पहले दिन ही बाहर हो गई. अब बिग बॉस के घर में जाने से पहले सुरभी ने एक इंटरव्यू में अपनी रणनीति के बारे में बात की है.
एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में सुरभी ने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो मैंने कोई रणनीति नहीं बनाई है. मैं जो भी होगा वो सीधे मुंह पर कहने वाली हूं, असल जिंदगी में भी मेरा नेचर ऐसा ही है. मैं बिग बॉस के घर के अंदर भी वैसी ही रहने वाली हूं.''
Bigg Boss 12, Day 14: दोस्त बन रहे हैं दुश्मन, आज होगा बड़ा धमाका
शो के बारे में उन्होंने कहा, ''सीजन अच्छा जा रहा है. हर किसी के दो तरह के चेहरे देखने को मिल रहे हैं. मैं बिग बॉस के घर में जाकर और ज्यादा मसाला लाऊंगी.'' दीपक की तारीफ करते हुए सुरभी ने कहा है कि वह सबको एंटरटेन कर रहा है और एक अच्छा प्लेयर भी है.
बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, आज होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
बता दें कि वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार डबल इविक्शन देखने को मिला. पहले कृति-रोशमी की जोड़ी को कम वोट मिलने के चलते बिग बॉस के घर से बाहर किया गया और उसके बाद निर्मल सिंह की भी घर से छुट्टी हो गई.