रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में आज से तीसरे हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. वीकेंड का वार एपिसोड के अंत में सलमान खान ने एलान कर दिया था कि इस हफ्ते घर में इस सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी. इसके साथ ही सलमान खान ने सिर्फ निर्मल को बाहर करते हुए रोमिल को वापस घर में भेज दिया था.

सलमान खान ने रोमिल-निर्मल की जोड़ी को विकल्प दिया था कि उनमें से एक कंटेस्टेंट घर से बाहर जाएगा और एक को वापस अंदर जाने का मौका मिलेगा. इस पर रोमिल ने कहा कि ''हम लोगों ने पहले ही तय कर लिया था कि ऐसी स्थिति में मैं घर के अंदर रहूंगा और निर्मल बाहर जाएगा.'' इसके बाद सलमान खान ने कहा कि यह पहला मौका है जब किसी कंटेस्टेंट को इस तरह से घर में वापस भेजा जा रहा है.

साथ ही वीकेंड का वार एपिसोड के अंत में सलमान खान ने कहा था कि सोमवार को इस सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री देखने को मिलेगी. इसके बाद कलर्स टीवी ने आज के एपिसोड के लिए जो प्रोमो दिखाया था उसमें घरवाले वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर काफी परेशान दिखाई दे रहे थे.

अब मीडिया रिपोर्ट्स में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री का नाम सामने आ गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो सीजन के प्रीमियर एपिसोड में घर से बाहर होने वाली सुरभी राणा की बिग बॉस के घर में एंट्री हो चुकी है. इतना ही नहीं सीजन के थीम के मुताबिक रोमिल और सुरभी की नई जोड़ी बनाकर बिग बॉस के घर में भेजा गया है. बिग बॉस के इस ट्विस्ट के यह तो साफ हो गया कि ये हफ्ता पहले से धमाकेदार होने जा रहा है.