टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में आज से तीसरे हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में ही एलान कर दिया कि सोमवार को इस सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी. इससे साफ है कि इस बार तीसरे हफ्ते में ही घरवालों की मुश्किलें पहले से ज्यादा बढ़ने जा रही हैं. हालांकि बहुत कुछ ऐसा भी है जो इस सीजन में पहली बार हो रहा है.

बात सीजन के दूसरे हफ्ते में के वीकेंड का वार एपिसोड की करें तो इसमें डबल एविक्शन हुआ. इसके तहत नॉमिनेटिड हुए कंटेस्टेंट में से सबसे कम वोट मिलने वाली जोड़ियों कृति-रोशमी और निर्मल-रोमिल को घर से बाहर किया गया. लेकिन सलमान खान ने इस एविक्शन में भी एक बड़ा ट्विस्ट छुपा कर रखा था.

Bigg Boss 12, Day 14: दोस्त बन रहे हैं दुश्मन, आज होगा बड़ा धमाका

वीकेंड का वार एपिसोड में कृति और रोशमी को शनिवार को ही घर से बाहर भेज दिया गया. जबकि रोमिल-निर्मल की जोड़ी को बाहर करते हुए सलमान खान ने स्टेज पर बुलाया. जैसे ही रोमिल-निर्मल स्टेज पर आए, सलमान खान ने उनसे कहा कि आप दोनों में से एक कंटेस्टेंट के पास बिग बॉस के घर में वापस जाने का मौका है. सलमान खान की बात सुनने के बाद निर्मल ने तय किया कि वह घर से बाहर जाएगा और रोमिल को वापस बिग बॉस के घर में एंट्री मिल गई.

एपिसोड खत्म होने पर सलमान खान ने बताया कि बिग बॉस के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी कंटेस्टेंट को इस तरह से बाहर बुलाकर घर के अंदर भेजा गया है. इसके साथ ही सलमान खान ने एपिसोड का अंत करते हुए कहा कि सोमवार को इस सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री से घरवालों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ने वाली हैं.