रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज इस हफ्ते घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट के नाम का एलान किया जाएगा. लेकिन वीकेंड का वार एपिसोड से पहले ही शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुरभि और सोमी ने रोमिल के सामने करणवीर पर बेहद ही गंभीर इल्जाम लगाए हैं.
बिग बॉस की ओर से ये वीडियो सोशल वूट एप पर जारी किया गया है. अनसीन वीडियो की शुरुआत में सुरभि रोमिल से बात करते हुए कह रही हैं कि आजकल इस घर में सब इमोशनल फेज में हैं, कौन कब क्या बोल जाता है मालूम नहीं चलता. सुरभि ने आगे कहा कि इतना ही नहीं अब तो सब कंटेस्टेंट फटने के लिए तैयार रहते हैं.
इतना सुनने के बाद वहां मौजूद सोमी करणवीर के बारे में बात करने लगी. सोमी ने करणवीर का जिक्र करते हुए कहा, ''अब तो करणवीर का भी पता नहीं चलता है. जब देखो वो करीब आने की कोशिश करते हैं. मुझे यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगता.''
वीडियो में सुरभि भी सोमी की बात से सहमति दिखाते हुए कहती हैं, ''हां यार, वो करीब आने की कोशिश तो करते हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. अगर उन्होंने कुछ करने की कोशिश की तो मैं उनकी वाट लगा दूंगी.''