रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज सलमान खान का वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. शनिवार को ही सलमान खान ने साफ इस बार दीवाली वीक की वजह से किसी कंटेस्टेंट को कोई राहत नहीं मिलने वाली और एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर होना पड़ेगा. घर से बाहर होने वाले कंटेस्टेट के नाम का एलान सलमान खान आज के एपिसोड में करेंगे.

इविक्शन के अलावा आज बिग बॉस के घर में सुल्तानी अखाड़ा जंग भी देखने को मिलेगी. इस हफ्ते करणवीर घरवालों के निशाने पर सबसे ज्यादा रहे हैं. ऐसे में सलमान खान उन्हें सुल्तानी अखाड़ा में भेजने वाले हैं. करणवीर को टक्कर देने के लिए सलमान खान शिवाषीश को सुल्तानी अखाड़ा में भेंजगें. शिवाषीश के सेलेक्ट होने की एक बड़ी वजह ये है कि उन्होंने श्रीसंत और करणवीर की लड़ाई में उन्होंने श्रीसंत का साथ दिया था.

इसी वजह से करणवीर शिवाषीश पर काफी गुस्सा भी हुए थे और उन्हें धोखेबाज तक कह दिया था. बिग बॉस से जुड़ी हुई खबरें देने वाले हैंडल की मानें तो शिवाषीश को करणवीर के खिलाफ सुल्तानी अखाड़ा टास्क में हार का सामना करना पड़ा है.

बिग बॉस 12: घर में आज होगा जोरदार हंगामा, इनमें से एक कंटेस्टेंट हो जाएगा बेघर

वहीं बात अगर नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट की करें तो आज शिवाषीश, जसलीन, रोहित या फिर उर्वशी में से किसी एक को सबसे कम वोट मिलने के चलते बिग बॉस के घर से बेघर होना पड़ेगा.