रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. आज के एपिसोड में सलमान खान घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट के नाम का एलान करेंगे. इससे पहले शनिवार के एपिसोड में बिग बॉस ने मशहूर टीवी एक्ट्रेस और पिछले सीजन की रनरअप रहीं हिना खान को स्पेशल टास्क के लिए घर में बुलाया था.

हिना खान ने बिग बॉस के घर में आते ही कंटेस्टेंट्स को साफ कर दिया कि उन्हें आज अदालत में सीधे जनता के सवालों का सामना करना होगा. इस टास्क दौरान हिना खान ने सबसे पहले दीपिका को कठघरे में बुलाया. ''आप तो दिखती ही नहीं. इस सीजन में श्रीसंत ना होते तो आपका क्या होता. हर वक्त आप बस श्रीसंत के आगे पीछे धूमती रहती हैं'', हिना खान ने दीपिका से कहा.

''नहीं ऐसा नहीं है. हां पिछले दो हफ्ते में मेरी परफॉर्मेंस खराब हुई है. पिछले कुछ दिनों में मेरे साथ हुआ क्या है मुझे समझ ही नहीं आ रहा. लेकिन अब मेरा परफॉर्मेंस बेहतर होगा और मैं अपने लिए खेलते हुए दिखाई दूंगी'', दीपिका ने जवाब दिया.

इसके अलावा दीपिका सोमी के निशाने पर भी रहीं. सोमी ने भी दीपिका से कहा कि एक तरफ आप श्रीसंत का विरोध करती हैं दूसरी तरफ आप हर वक्त उन्हीं के साथ दिखाई देती हैं. दीपिका ने सोमी के सवालों पर सफाई देने की कोशिश की पर उसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई

बिग बॉस 12: घर में आज होगा जोरदार हंगामा, इनमें से एक कंटेस्टेंट हो जाएगा बेघर