Nia Sharma Struggle Days: एक्ट्रेस निया शर्मा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत के दम पर पहचान बनाई है. आज वो टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. हालांकि, उनकी जर्नी इतनी आसान नहीं रही है. उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल देखा है. वो जब 14 साल की थीं तब उनके पिता का निधन हो गया था. इसके बाद उन्होंने बहुत चैलेंजेस फेस किए. पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.


जूम टीवी से बातचीत में उन्होंने पापा को याद करते हुए बताया था, 'वो हमेशा चाहते थे कि मैं गणित में अच्छे नंबर लेकर आऊं, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. हमारे पेरेंट्स ने जो हमारे लिए त्याग किया है, उसे हम काउंट नहीं कर सकते हैं. उन्होंने हमे अच्छी एजुकेशन देने की कोशिश की. वो हमें जितने भी वेकेशन पर लेकर जाते थे मैं उन्हें मिस करती हूं.'


14 की उम्र में पिता को खोया


निया को उनकी मां ने अकेले पालकर बड़ा किया. झलक दिखला जा 10 के सेट पर निया शर्मा ने बताया था, 'जब मेरे पापा की डेथ हुई तो मैं 14 साल की थी. हमनें बहुत सालों तक स्ट्रगल देखा है. बहुत फ्रस्ट्रेशन थी. मेरे भाई ने जॉब शुरू की ताकि वो हमें सपोर्ट कर सके. तो जब मुझे पता चलता है कि लोग मेरे बारे में क्या बोल रहे हैं तो मुझे फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि मुझे पता है कि मेरी मां ने क्या-क्या त्याग किए हैं. उनके दोस्त नहीं थे. मेरी मां ने सारे रिलेटिव्स को छोड़ दिया और मुझ पर और मेरे भाई पर फोकस किया.'






पेमेंट न मिलने पर किया ये


वहीं अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए निया शर्मा ने बताया था कि उन्हें पैसों के लिए भीख तक मांगनी पड़ी. बॉलीवुड बबल से बातचीत में उन्होंने कहा था, 'आप दिन रात काम कर रहे हो, फिर भी अपनी पेमेंट्स के लिए भीख मांगनी पड़ती है. मैं उस फेज से गुजर चुकी हूं. मैंने लड़ाई की है. बहुत गंदे झगड़े हुए. मैं वो शख्स थी जो स्टूडियो के बाहर खड़ी रहती थी कि जब तक मेरी पेमेंट्स नहीं मिलेगी, मैं काम नहीं करूंगी. मैंने ऐसे अल्टीमेटम दे दिया था, क्योंकि पेमेंट लेने का कोई और रास्ता नहीं था. हमें भीख मांगने, रोने और गिड़गिड़ाने के लिए मजबूर किया गया.'


अब ऐसी जिंदगी जी रही हैं निया शर्मा
अब निया शर्मा लग्जरी लाइफ जीती हैं. एक्ट्रेस का मुंबई में 3 BHK फ्लैट है. उनके कार कलेक्शन में  Volvo XC, ऑडी Q7 and ऑडी A4 है. निया शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो काली-एक अग्निपरीक्षा, बहनें, एक हजारों में मेरी बहना है, जमाई राजा, खतरों के खिलाड़ी 8, मेरी दुर्गा, इश्क में मरजावां, नागिन 4, खतरों के खिलाड़ी और झलक दिखला जा 10 में नजर आ चुकी हैं.


ये भी पढ़ें- 'कुंडली भाग्य' की 'पालकी' बनने वाली हैं मां? शादी के तीन साल बाद गूंजेंगी घर में किलकारियां