Jennifer Mistry Sister Died: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी छोटी बहन डिंपल का निधन हो गया है. जेनिफर की बहन वेंटिलेटर पर थीं और अब दुनिया छोड़कर चली गई हैं. उनका निधन 13 अप्रैल को हुआ था.


जेनिफर की बहन की हुई मौत 


इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'इतने कम समय में इतनी सारी मुश्किलें झेलना ये तोड़ देने वाला है. पहले मेरे भाई की डेथ हुई दो साल पहले. फिर तारक मेहता का उल्टा चश्मा वाला मामला और अब मेरी बहन. वो मेरे क्लोज थी. और ये भी पैसे की कमी के कारण था कि हम उसे अच्छी सुविधाएं नहीं दे पाए.'


आगे उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं आत्मा की जर्नी में विश्वास करती हूं. शायद ये उसके जाने का समय था. मेरी मां बहुत इफेक्टेड है. हम एक-दूसरे के साथ हैं.'


इससे पहले जेनिफर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा था, 'मेरी बहन क्रिटकल है, मैं अपने होम टाउन जा रही हूं क्योंकि मेंरी बहन को मेरी जरुरत है. वो वेंटिलेटर पर है. मुझे उसके साथ रहना है.'


बता दें कि जेनिफर की बहन को पहले प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. लेकिन पैसों की तंगी की वजह से  उन्हें सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. जेनिफर की बहन क्रिटिकल थीं.


परेशानी में जेनिफर मिस्त्री


एक्ट्रेस ने बताया था कि पिछला कुछ समय उनके लिए बहुत मुश्किल गुजरे हैं. उन्होंने बताया था, 'मेरे भाई की मौत के बाद मुझ पर मेरे मायके में 7 लड़कियों की जिम्मेदारी है. और उसी समय असित मोदी वाला एपिसोड भी हो गया. सब कुछ मैनेज करना मुश्किल है. मुझे तारक मेहता के बाद कोई रोल ऑफर नहीं हुआ है. पर एक प्रोडेक्शन हाउस है जिसे मेरे जैसा किसी को खोज रहे हैं, जो उनके कैरेक्टर में फिट हो सके शायद वो मुझे ऑफर करें बिना ये सोचे कि वो एक्सपोज हो सकते हैं.'


बता दें कि जेनिफर मिस्त्री को शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में देखा गया था. इस शो में वो रोशन कौर सोढ़ी के रोल में थीं. जेनिफर ने लंबे समय तक इस शो में काम किया. उनके कैरेक्टर को फैंस ने काफी पसंद किया था. हालांकि, फिर अचानक उन्होंने शो छोड़ दिया. जेनिफर ने शो के प्रोड्यूसर पर कई संगीन आरोप भी लगाए थे. उन्होंने प्रोड्यूसर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी.


ये भी पढ़ें- बिना मेकअप किए शूट पर निकलीं प्रियंका चोपड़ा, छुपाया आधा चेहरा तो फैंस बोले- 'ये है ओरिजिनल लुक'