Sudhanshu Pandey Unknown Facts: 22 अगस्त 1974 के दिन उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जन्मे सुधांशु पांडे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. नैनीताल से पढ़ाई पूरी करने वाले सुधांशु ने महज 19 साल की उम्र में अपना करियर मॉडलिंग में बनाने के लिए कदम बढ़ा दिए थे. हालांकि, सुधांशु के प्रोफेशन को नई दिशा उनके प्यार ने दी. बर्थडे स्पेशल में हम आपको सुधांशु की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


प्यार से मिली प्रोफेशन को नई दिशा


मॉडलिंग के लिए सुधांशु ने जो एजेंसी जॉइन की, उस एजेंसी ने न सिर्फ उन्हें करियर के मुकाम पर पहुंचाया, बल्कि सुधांशु को उनकी मोहब्बत से भी मिलवा दिया. दरअसल, इस एड एजेंसी को मोना चलाती थीं. काम के दौरान दोनों की बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो जल्द ही मुलाकातों तक पहुंच गया. इसके बाद दोस्ती की शुरुआत हुई और मोहब्बत के मुकाम पर पहुंच गई. सुधांशु ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि मोना की वजह से ही उन्हें इंटरनेशनल डिजाइनर गेनफ्रांसो फ्रीर के साथ काम करने का मौका मिला. 


यूं परवान चढ़ा सुधांशु का प्यार


सुधांशु पांडे ने साल 1996 के दौरान मोना से शादी की. उनके दो बेटे निर्वान और विवान पांडे हैं. दोनों ही अपने पिता की तरह एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं. उनका बड़ा बेटा नील नितिन मुकेश को असिस्ट भी कर चुका  है. अपनी शादी को लेकर सुधांशु बताते हैं कि वह और मोना अपने-अपने क्षेत्र में काम कर रहे थे. ऐसे में घरवालों को भी हमारे रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं थी और बेहद आसानी से हमारी शादी हो गई.


ऐसा रहा सुधांशु का करियर


मॉडलिंग के बाद सुधांशु ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. वह कई फिल्मों, टीवी सीरियल और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं. सुधांशु ने साल 2000 के दौरान अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी 420 से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वह सिंह इज किंग, मर्डर 2, दस कहानियां, 2.0 आदि फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. वहीं, साउथ की फिल्मों में भी दमखम नजर आ चुके हैं. उन्होंने साल 2001 में अपने टीवी करियर की शुरुआत की और सीरियल दिशाएं से पहली बार छोटे पर्दे पर नजर आए. फिलहाल, सुधांशु टीवी शो अनुपमा में वनराज का किरदार निभा रहे हैं.


'मां की मौत वाले दिन राखी बिरयानी खा रही थी..डेड बॉडी देखने तक नहीं आई थी क्योंकि...', आदिल खान ने किए चौंकाने वाले खुलासे