Karan Kundrra-Tejasswai Prakash Marriage: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी है. इनकी लव स्टोरी बिग बॉस 15 के दौरान शुरू हुई थी. शो से बाहर आने के बाद इनका रिश्ता हर गुजरते दिन के ज्यादा और मजबूत हो गया. फैंस इस जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं और चाहते हैं कि ये दोनों जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंध जाएं. लेकिन अब रूमर्ड फैल रहे हैं कि करण और तेजस्वी ने पहले ही शादी कर ली है चलिए जानते हैं वायरल हो रहे इस दावे की सच्चाई क्या है?


क्या तेजस्वी-करण कुंद्रा ने कर ली है शादी?
दरअसल तेजस्वी और करण ने हाल ही में मुंबई में इजरायली महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी से मुलाकात की थी. इस दौरान इजरायली काउंसिल जनरल ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक साथ तस्वीर शेयर की और अपने कैप्शन में तेजस्वी को करण की पत्नी लिखा. दरअसल कैप्शन में लिखा गया है, “करण कुंद्रा प्यारे एक्टर होने के साथ-साथ एक जेंटलमेन भी हैं. उनकी पत्नी तेजस्वी प्रकाश से मिलकर भी बहुत खुशी हुई. इसी ने सभी का ध्यान खींचा और लोगों को लग रहा है कि ये जोड़ी पहले से ही शादीशुदा हैं.


 






तेजस्वी-करण की तस्वीर पर फैंस कर रहे हैं कमेंट
वहीं करण ने पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “हमें अपने घर पर इनवाइट करने के लिए थैंक्यू! हमें परिवार जैसा महसूस कराया.” वहीं तेजस्वी और करण की इजरायली महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी के साथ तस्वीर वायरल होते ही फैंस ने भी रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक फैन ने लिखा, “मिसेज एंड मिस्टर करण कुंद्रा को किसी की नजर ना लगे.” वहीं एक अन्य ने लिखा,” हम तो ये पहले से ही जानते थे.”






तेजस्वी-करण वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो करण कुंद्रा को आखिरी बार रीम शेख और गशमीर महाजनी के साथ ‘तेरे इश्क में घायल’ में देखा गया था. वहीं तेजस्वी प्रकाश का हाल ही में शो ‘नागिन 6’ खत्म हुआ है.


ये भी पढ़ें: Pankaj Tripathi Father Death: पंकज त्रिपाठी के पिता के निधन पर अक्षय कुमार ने जताया दुख, कहा- 'मां बाप की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता'