कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके गौरव चोपड़ा जल्द ही अपनी नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं. जी हां, निर्माता सिद्धार्थ मल्होत्रा के मुताबिक अभिनेता गौरव चोपड़ा अब स्टार प्लस की सीरीज 'संजीवनी' में एक नए किरदार को निभाएंगे निभाते हुए नजर आने वाले हैं.


इसे लेकर गौरव काफी उत्साहित हैं उन्होंने मेडिकल बैकग्राउंड पर बने इस सीरियल के बारे में बयान दिया है. इस बारे में उनका कहना है कि वह मेडिकल बैकग्राउंड पर आधारित इस टीवी सीरियल में एक बदलाव लाने के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं.


शो के निर्माता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में इस बात का ऐलान किया था कि शो अब तीन साल का लीप होने वाला है. अब गौरव इसके किरदारों में शामिल होने वाले एक नए कलाकार हैं.





गौरव ने एक इंटरव्यू में कहा, "पिछले साल जब मैं 'देवदास' कर रहा था, तब सिद्धार्थ ने अपनी पत्नी के साथ आकर इसे देखा था. उस वक्त उसने इस बात का उल्लेख किया था कि मेरे लिए उसके दिमाग में कुछ है. इसके कुछ ही दिनों बाद उन्होंने मुझे बुलाया और मुझे इस किरदार के बारे में बताया. मैंने सुना और बड़ी ही आसानी से मैंने इस किरदार को निभाते हुए अपनी कल्पना की. उनके शब्दों में, कहानी में गंभीरता लाने और ईशानी के साथ एक नए रिश्ते के लिए उन्हें कहानी में एक मुख्य किरदार की तलाश थी."


मोहनीश बहल और रोहित रॉय ऐसे दो अभिनेता हैं जो 'संजीवनी' के साथ अपने सफर को जारी नहीं रखेंगे.


यहां पढ़ें


क्या दूसरी बार एक्सटेंड किया गया है बिग बॉस का शो, इस तारीख को होगा फिनाले?


Bigg Boss 13: गर्लफ्रेंड का नाम आने पर भड़के पारस, सलमान ने गुस्से में कह दी ये बात