Smriti Irani Daughter: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनैल ईरानी बहुत जल्द अर्जुन भल्ला की पत्नी बन जाएंगी. कपल की शादी को लेकर स्मृति और उनके पति जुबिन ईरानी ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. अर्जुन और शनैल 500 साल पुराने खींवसर फोर्ट में सात फेरे लेंगे. स्मृति ईरानी को हर कोई जानता है, लेकिन उनकी बेटी शनैल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. आइये आपको बताते हैं शनैल के बारे में सबकुछ.


शनैल ने मुंबई से की स्कूलिंग 


स्मृति ईरानी की बेटी शनैल ईरानी अपनी लाइफ को निजी रखना पसंद करती हैं. उन्होंने Avabai Framji Petit गर्ल्स हाई स्कूल मुंबई से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने नर्सी मॉन्जी कॉलेज ऑफ कॉमर्स और इकोनॉमिक्स मुंबई से ग्रेजुएशन किया. शनैल पेशे से वकील हैं.






लॉ फर्म में काम कर रहीं शनैल


शनैल ईरानी ने गवर्मेंट लॉ कॉलेज मुंबई से लॉ की डिग्री ली है. इसके बाद उन्होंने वॉशिंगटन डीसी के Georgetown University Law Centre से एलएलएम किया. साल 2012 में शनैल बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा में एनरोल हुईं. रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों शनैल WilmerHale नाम के इंटरनेशनल लॉ फर्म में काम कर रही हैं.


शनैल ने 2021 में की अर्जुन के साथ सगाई


स्मृति ईरानी की बेटी शनैल ईरानी साल 2021 के आखिर महीने यानी दिसंबर में अर्जुल भल्ला के साथ सगाई की थी. ये जानकारी खुद स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर शनैल और अर्जुन की तस्वीरें पोस्ट करते हुए दी थी. एक फोटो में देखा जा सकता है कि अर्जुन भल्ला, शनैल को इंगेजमेंट रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं.


इस दिन सात फेरे लेगा कपल


बता दें कि शनैल ईरानी और अर्जुन भल्ला की हाई प्रोफाइल शादी राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में होगी. कपल 9 फरवरी को शादी करेगा. बुधवार यानी आज से शनैल ईरानी और अर्जुन भल्ला की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. दोनों गुरुवार यानी 9 फरवरी को दोनों सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो जाएंगे.


यह भी पढ़ें-Who is Arjun Bhalla: कौन हैं स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला, केंद्रीय मंत्री की बेटी शनैल संग लेंगे सात फेरे