Shanelle Irani Arjun Bhalla Wedding: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनैल ईरानी अर्जुन भल्ला के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. यह हाई प्रोफाइल शादी राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में हुई है. शनैल ईरानी और अर्जुन भल्ला ने 9 फरवरी को सात फेरे लिए हैं. इस शादी की खबर के बाद हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर ये अर्जुन भल्ला कौन हैं जो स्मृति ईरानी के दामाद बनने वाले हैं. आइये हम आपको बताते हैं.


कौन हैं अर्जुन भल्ला?
स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला एनआरआई हैं. वह एमबीए ड्रिग्री होल्डर हैं और इन दिनों वह फैमिली के साथ कनाडा में रहते हैं. अर्जुन भल्ला के परिवार में माता-पिता और एक छोटे भाई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन ने अपनी स्कूलिंग कनाडा के सेंट रॉबर्ट कैथोलिक हाई स्कूल से की है. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ लेईसेस्टर से एलएलबी की पढ़ाई की है.






जोधपुर पहुंचीं स्मृति ईरानी


बेटी शनैल की शादी के लिए स्मृति ईरानी ने खींवसर फोर्ट को 3 दिन के लिए बुक किया है. वह बुधवार को जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचीं हैं. वहीं, बेटी की शादी की तैयारियों को लेकर जुबिन ईरानी मंगलवार दोपहर को ही जोधपुर एयरपोर्ट पहुंच गए थे. 8 फरवरी से कपल की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी और गुरुवार यानी 9 फरवरी को दोनों सात फेरे लेकर पति-पत्नी बन जाएंगे.


साल 2021 में हुई कपल की सगाई
बताते चलें कि स्मृति ईरानी ने साल 2021 के दिसंबर महीने में इंस्टा हैंडल पर फोटोज पोस्ट करते हुए बेटी शनैल ईरानी और अर्जुन भल्ला की सगाई की जानकारी दी थी. पहली फोटो में अर्जुन, शनैल को इंगेजमेंट रिंग पहनाते हुए नजर आए थे. वहीं, दूसरी फोटो में कपल कैमरे के सामने पोज देते हुए दिखा था. 


यह भी पढ़ें-Athiya shetty Wedding: बेटी अथिया की शादी में सुनील शेट्टी ने पहनी इतनी महंगी वॉच, कीमत जानकर हो जाएंगे शॉक्ड